पीयूष शर्मा/मुरादाबादः यूपी के मुरादाबाद में पिछले कई सालों से ‘परिवर्तन दी चेंज संस्था’ कार्य करते हुए चली आ रही है. यह संस्था समाज के क्षेत्र में एक नहीं बल्कि अनेक ऐसे कार्य कर रही है, जिससे उस संस्था की हर तरफ प्रशंसा की जा रही है. ‘परिवर्तन दी चेंज संस्था’ अब मलिन बस्तियों में रहने वाले बच्चों को पढ़ा लिखा कर आत्मनिर्भर बना रही है. साथ ही बहन बेटियों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दे रही है.
इसके अलावा स्वच्छता को लेकर भी लगातार अभियान चलाती रहती हैं. बता दें कि बीते दिनों भी रामगंगा नदी के किनारे स्वच्छता को लेकर अभियान चलाया था, जिसके 100 सप्ताह पूर्ण होने पर इसी संस्था को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्जा प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था तो वहीं, अब एक बार फिर संस्था को ‘ग्रेट ग्लोबल क्लीनअप हीरोज अबाउट 2024’ प्राप्त हुआ है. इस संस्था के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है.
दिल्ली में संस्था को मिला अवार्ड‘परिवर्तन दी चेंज संस्था’ ने आईआईसीसी यशोभूमि द्वारका द्वारा नई दिल्ली में इंडिया एनर्जी स्टोरेज अलायंस और अर्थ-डे आर्गेनाईजेशन द्वारा क्रिएटिव कैंपेन अवॉर्ड 2024 के रूप में ‘ग्रेट ग्लोबल क्लीनअप हीरोज अवॉर्ड 2024’ प्राप्त किया. इस अवॉर्ड के लिए अंतराष्ट्रीय स्तर पर 100 से अधिक संस्थाओं ने अपना आवेदन किया था.
दरअसल, देश-विदेश की इंडस्ट्रीज एवं कॉरपोरेट्स ‘इंडिया एनर्जी स्टोरेज वीक 2024’ के अंतर्गत एकत्रित हुए थे. जहां एग्जिबिशन, डायलॉग, राउंड टेबल मीटिंग के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण एवं ग्रीन ऊर्जा को बढ़ावा जैसे विषयों पर रणनीति बनाई गई. इस अवॉर्ड को अर्थ-डे नेटवर्क इंडिया कि निदेशक अरुणा सिंह, देवप्रिया, विनायक, राहुल वालावलकर ने प्रदान किया तथा संस्था के अध्यक्ष कपिल कुमार एवं सचिव आदित्य कुमार ने प्राप्त किया.
10 से अधिक अभियान हुए पूरे‘परिवर्तन दी चेंज संस्था’ को अपने प्रयासों से गंगा, रामगंगा, यमुना, रिस्पना, नदियों के संरक्षण के कार्य के लिए चुना गया है. संस्था अब तक रामगंगा स्वच्छ्ता अभियान के 115 सप्ताह, गंगा स्वच्छता अभियान के 51 सप्ताह, यमुना स्वच्छ्ता अभियान के 42 सप्ताह और रिस्पना नदी के विशेष 10 से ज्यादा अभियान पूर्ण कर चुकी है.
प्रत्येक रविवार को श्रमदान करती है संस्थायह संस्था प्रत्येक रविवार को अपना श्रमदान करती है. संस्था अब तक 1 लाख 25 हजार किलोग्राम से ज्यादा कभी न गलने वाला कचरा नदियों से निकालकर उसको नगर निगम की निश्चित जगह पर पहुंचा चुकी है. संस्था ने इस अवॉर्ड के लिए सभी स्वयंसेवको और समर्पित आवाम का आभार प्रकट किया है. साथ ही सभी से ऐसे ही संस्था पर विश्वास जताकर समाज के अनेक क्षेत्रों में बदलाव लाने को मजबूत करने का आग्रह किया है.
Tags: Local18, Moradabad NewsFIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 10:08 IST