मुरादाबाद के प्रोडक्ट्स से जगमग होगा UAE, एक्सपोर्ट को मिलेगी रफ्तार, दुनियाभर में बजेगा डंका!

admin

मुरादाबाद के प्रोडक्ट्स से जगमग होगा UAE, एक्सपोर्ट को मिलेगी रफ्तार

Last Updated:February 26, 2025, 23:18 ISTमुरादाबाद के उत्पाद यूएई के अजमान में बने एम्यूजमेंट पार्क की डेकोरेशन में उपयोग होंगे, जिससे निर्यात कारोबार में वृद्धि होगी. पार्क में पीतल के मेटल उत्पाद लगने से मुरादाबाद का नाम रोशन होगा.पीतल के उत्पाद यूएई ने मचायेंगे धूम.हाइलाइट्समुरादाबाद के उत्पाद अजमान के एम्यूजमेंट पार्क में सजेंगे.निर्यात कारोबार में वृद्धि की उम्मीद.मुरादाबाद की पहचान और मजबूत होगी.पीयूष शर्मा/ मुरादाबाद: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अजमान में तैयार हो रहा अनोखा एम्यूजमेंट पार्क मुरादाबाद के कारोबारियों के लिए बड़ा मौका लेकर आया है. इस पार्क की सजावट में मुरादाबाद के थीम-बेस्ड मेटल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे यहां के निर्यात कारोबार को नया बढ़ावा मिलेगा. पार्क के औपचारिक उद्घाटन के बाद इसमें कई शोरूम खुलेंगे, जिनमें मुरादाबाद के पीतल से बने उत्पाद भी अपनी चमक बिखेरेंगे.

पीतल उत्पादों से सजेगा अजमान का एम्यूजमेंट पार्कअजमान में बनने वाले इस भव्य एम्यूजमेंट पार्क के निर्माण के साथ ही मुरादाबाद भी इसका हिस्सा बन गया है. पार्क के प्रोजेक्ट से जुड़ी कंपनी ने मुरादाबाद की निर्यात फर्म सेलेक्ट इंटरनेशनल से अनुबंध किया है. फर्म के संचालक मोहम्मद नाजिम ने बताया कि उनकी कंपनी ने एनिमल-थीम पर आधारित मेटल उत्पाद तैयार किए हैं, जिन्हें यूएई में लगाया जाएगा. इनमें छोटे-बड़े शेर, चीते, खरगोश जैसे जानवरों की कलाकृतियां, टेबलवेयर और किचनवेयर शामिल हैं. रमजान के मौके पर इस पार्क के खुलने की संभावना है, जिससे वहां शोरूमों में मुरादाबाद के उत्पादों की मांग और बढ़ेगी.

खरीदारों को लुभाएंगे मुरादाबाद के प्रोडक्ट्स इस एम्यूजमेंट पार्क के खुलने से मुरादाबाद के निर्यातकों को बड़े स्तर पर कारोबार बढ़ने की उम्मीद है. शोरूमों में लगी मेटल की कलाकृतियां दुनियाभर से आने वाले खरीदारों को आकर्षित करेंगी. कारोबारियों को इस सफलता से खुशी है, क्योंकि पीतल नगरी मुरादाबाद का नाम वैसे ही दुनियाभर में मशहूर है, लेकिन अब जब यूएई के इस बड़े पार्क में यहां के उत्पाद नजर आएंगे, तो मुरादाबाद की पहचान और भी ज्यादा मजबूत होगी. जो भी इस पार्क में घूमने आएगा, वह निश्चित रूप से मुरादाबाद की कला और शिल्प की चर्चा करेगा.
Location :Moradabad,Uttar PradeshFirst Published :February 26, 2025, 23:18 ISThomebusinessमुरादाबाद के प्रोडक्ट्स से जगमग होगा UAE, एक्सपोर्ट को मिलेगी रफ्तार

Source link