मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने कांठ रोड स्थित आशियाना के आम के बगीचे को नया रूप देते हुए इसे अंबेडकर नेचर पार्क के रूप में विकसित किया है. इस पार्क को मॉडल पार्क के रूप में डिजाइन किया गया है जिसमें आधुनिक दौर की हर सुविधा का ख्याल रखा गया है.
पार्क में मिलेंगी ये सुविधाएंपार्क में ओपन थियेटर, आकर्षक फव्वारे और आउटडोर जिम जैसी सुविधाएं शामिल हैं. इसके साथ ही, बच्चों के लिए खेल के क्षेत्र और वयस्कों के लिए शांतिपूर्ण वातावरण भी तैयार किया गया है. हरियाली और सुंदरता को बढ़ाने के लिए पार्क में साज-सज्जा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. इस पार्क को प्रकृति प्रेमियों और परिवारों के लिए एक बेहतरीन स्थान के रूप में तैयार किया गया है.
एमडीए के अधिकारियों का कहना है कि यह परियोजना मुरादाबाद के नागरिकों को एक बेहतर जीवनशैली प्रदान करने की दिशा में एक कदम है. उन्होंने यह भी कहा कि पार्क में बैठने की सुविधाओं के साथ-साथ योग और ध्यान के लिए विशेष स्थान बनाए गए हैं. साथ ही, पार्क में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का भी खास ध्यान रखा गया है.
पार्क किया जा रहा जनता के हवालेएमडीए सचिव अंजू लता ने बताया कि अम्बेडकर नेचर पार्क को अब जनता के हवाले किया जा रहा है. प्राधिकरण सचिव अंजुलता का कहना है कि आशियाना का यह पार्क अपनी खूबसूरती के लिए पहचाना जाएगा. प्रकृति का आनन्द लेने के लिए यहां पर मुरादाबाद के लोगों को आना चाहिए. इस पार्क को जनता के हवाले करने जा रहे हैं.
मुरादाबाद की जनता ने भी इसकी तारीफ करते हुए कहा कि यह शहर के विकास की दिशा में एक सराहनीय पहल है. एमडीए का यह प्रयास मुरादाबाद को स्वच्छ और हरित शहर बनाने के उद्देश्य को भी मजबूत करता है.
Tags: Local18, Moradabad NewsFIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 22:50 IST