मुरादाबाद के इस सरकारी अस्पताल में अमेरिकी मशीन से होगी खून की जांच, मरीजों को फ्री सुविधा

admin

मुरादाबाद के इस सरकारी अस्पताल में अमेरिकी मशीन से होगी खून की जांच, मरीजों को फ्री सुविधा



पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. जिले में मरीजों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, मंडल स्तर के जिला अस्पताल के लिए अमेरिकी मशीन आई है, जिससे खून की विभिन्न प्रकार की जांच की जाएगी, वह भी बिल्कुल मुफ्त. इससे अब जिले सहित पूरे मंडल के लोगों को घंटों लाइन में लगने और तरह-तरह की समस्याओं से निजात मिलेगी.

बेस्ट ट्रिपल लैब में सरकारी अस्पताल के शामिल होने के साथ यहां खून की हाइटेक जांच की सुविधा उपलब्ध हो गई है. यहां अमेरिकी मशीन से सभी तरह की पैथोलॉजी जांच मरीज करा सकेंगे और इसके लिए उन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा. सरकारी अस्पताल में अमेरिकी कंपनी अबॉट द्वारा तैयार एनालाइजर स्थापित होने से मरीजों को हाइटेक एवं गुणवत्ता पूर्ण पैथोलॉजी जांच की सहूलियत उपलब्ध हुई है.

हाईटेक होगी खून की जांचजिला अस्पताल के पैथोलॉजिस्ट डॉ. अरुण कुमार तोमर ने इसकी पुष्टि की. वहीं अस्पताल की पैथ लैब में अत्याधुनिक अमेरिकी एनालाइजर स्थापित होने के चलते यह मुरादाबाद की अग्रणी पैथलैब्स में शामिल हो गई. चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेंद्र कुमार ने बताया कि मुरादाबाद में कुछ निजी पैथ लैबों के साथ ही अब जिला अस्पताल में अत्याधुनिक पैथोलॉजी जांच संभव हो गई. निजी पैथ लैबों में अत्याधुनिक जांच के लिए अच्छी खासी फीस चुकानी पड़ रही है. लेकिन, यहां जांचें पूरी तरह से निशुल्क होंगी. अत्याधुनिक मशीन से जांच कराने पर आने वाली सटीक रिपोर्ट मरीजों के बेहतर इलाज में भी मददगार बनेगी.

इन बड़ी जांचों को नि:शुल्क करा सकेंगेशुगर, थायराइड, विटामिन डी, कैल्शियम, हीमोग्लोबिन, सभी प्रकार की हॉर्मोन जांचें इस अत्याधुनिक एनालाइजर के माध्यम से कराई जा सकेंगी. विटामिन डी की जांच निजी पैथ लैब में करीब बारह सौ रुपये में पड़ती है. थायराइड जांच के लिए पांच सौ से एक हजार तक चुकाने होते हैं. जिला अस्पताल में ये निशुल्क होंगी.
.Tags: Health News, Local18, Moradabad NewsFIRST PUBLISHED : November 7, 2023, 24:01 IST



Source link