रिपोर्ट: पीयूष शर्मामुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्थित हिंदू महाविद्यालय में ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है. यह ड्रेस कोड सभी छात्र-छात्राओं पर लागू कराए जाने को लेकर महाविद्यालय स्टाफ जोर-शोर से काम कर रहा है. कॉलेज प्रशासन की तरफ से नोटिस जारी किया गया है कि 1 जनवरी 2023 से कोई भी छात्र महाविद्यालय में बिना ड्रेस के एंट्री नहीं ले पाएगा. महाविद्यालय के भीतर सिर्फ वही लोग एंट्री ले पाएंगे, जो यहां के पढ़ने वाले हैं और जो कॉलेज की यूनिफॉर्म में होंगे.
बाहरी तत्वों पर रोक लगाने के लिए हिंदू कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए ड्रेस कोड लागू किया है. हिंदू कॉलेज की स्थापना के 70 साल बाद पहली बार यह ड्रेस कोड लागू हुआ है. गेट पर ड्रेस की चेकिंग कर अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है. इसके साथ ही 1 जनवरी से केवल उन्हीं बच्चों को अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी, जो ड्रेस पहने होंगे. बिना ड्रेस पहने छात्र-छात्राओं को अनुमति नहीं दी जाएगी.
क्या कहा कॉलेज के प्रिंसिपल नेहिंदू कॉलेज के प्रिंसिपल सत्यव्रत सिंह रावत ने ‘न्यूज़ 18 लोकल’ को बताया कि हिंदू महाविद्यालय में इस वर्ष 2022-23 के सत्र में जब प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ हुई थी, तभी ड्रेस कोड लागू करने के लिए छात्र-छात्राओं को इसकी सूचना दे दी गई थी. इसके लिए हमने एडमिशन के समय ही प्रवेश फॉर्म पर बच्चों से एक घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर कराए थे. तरह-तरह से इसका प्रचार भी किया था कि इस सत्र से हिंदू कॉलेज में ड्रेस कोड लागू हो चुका है. हमारे साथ सभी शिक्षक, छात्र और समाज पूरी तरह से प्रतिबद्ध है कि ड्रेस कोड लागू किया जाएगा. बीच में परीक्षा चल रही थी, तो पूरी तरह से लागू कर पाने में कुछ चुनौतियां और कठिनाई आ रही थी, लेकिन अब प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.
सहयोग की अपीलउन्होंने आगे कहा, ‘मेरा मानना है कि शिक्षा मूल्य परत होती है. शिक्षा अनुशासन के साथ ही अच्छे से चल सकती है, इसलिए यूनिफार्म में आने से समानता का भाव रहता है. बाहरी व्यक्ति कॉलेज में अराजकता का माहौल न बना पाए, इससे उन्हें पहचानने में आसानी रहेगी. अनुशासनहीनता का माहौल न बने, उसका निदान किया जा सके इसलिए यूनिफार्म ड्रेस कोड लागू किया जा रहा है. सभी से अपील है कि इस पहल में अपना सहयोग दें, ताकि देश के विकास में महाविद्यालय भी अपना सहयोग दे सके.
क्या कह रहे हैं स्टूडेंट्सहिंदू कॉलेज में पढ़ने वाली बीए की छात्रा फौजिया ने बताया कि कॉलेज में ड्रेस कोड लागू होना बहुत ही अच्छी बात है. जब घर से निकलते हैं, तो सब लोग देखते हैं. अगर हम नार्मल कपड़े पहनकर आते हैं, तो पता नहीं चलता कि हम कहा जा रहे हैं. अगर हम ड्रेस में हैं, तो सबको पता होता है कि बच्चे कॉलेज जा रहे हैं. कॉलेज के अंदर पहले कोई भी आ जाता था. अब ड्रेस में आएंगे, तो पता रहेगा कि ये कॉलेज के ही हैं. बीएससी की छात्रा मुस्कान का कहना है कि यह बहुत अच्छा फैसला है और जरूरी है कि कॉलेज में अनुशासन के लिए एक ड्रेस होनी भी चाहिए, ताकि पता चल सके कि बच्चे कॉलेज में अनुशासन से पढ़ रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Moradabad NewsFIRST PUBLISHED : December 22, 2022, 14:35 IST
Source link