मुरादाबाद डिपो की बसों में सीट के लिए नहीं होगी टेंशन, चिल्‍लर की चिकचिक से मिलेगा छुटकारा, जानें कैसे

admin

मुरादाबाद डिपो की बसों में सीट के लिए नहीं होगी टेंशन, चिल्‍लर की चिकचिक से मिलेगा छुटकारा, जानें कैसे



रिपोर्ट: पीयूष शर्मा

मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम अब डिजिटल हो चला है. रेलवे की तर्ज पर अब यूपी रोडवेज बसों में भी सीट रिजर्व होने लगी है. साफ है कि ऑनलाइन बुकिंग से यात्री बसों में आरक्षित सीट पर यात्रा कर सकेंगे. मुरादाबाद मंडल में अभी सवा सौ बसें ऑनलाइन हुई हैं. जबकि दो सौ बसों को ऑनलाइन करने का लक्ष्य रखा गया है. परिवहन निगम ने फिलहाल लंबी दूरी की बसों में ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की है. खासकर दिल्ली, लखनऊ, हल्द्वानी के लिए यात्रियों को बसों में ऑनलाइन रिजर्वेशन की सुविधा मिलेगी.

यूपी राज्य परिवहन निगम की बसों में ऑनलाइन सीट बुकिंग कराने की व्यवस्था शुरू होने के बाद मुरादाबाद से कौशांबी जाने वाली एसी बसों को ऑनलाइन व्यवस्था से जोड़ा गया था. वहीं, यूपी रोडवेज की अब साधारण बसों में भी बुकिंग की सुविधा मिलने लगी है. दरअसल यूपी रोडवेज ने डिजिटल तकनीक से खुद को जोड़ते हुए सुविधा को विस्तार दिया है.

492 में से 200 बसों में ऑनलाइन का लक्ष्यमुरादाबाद रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक मो. परवेज खां ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया कि बसों में ऑनलाइन टिकट बुक की सुविधा शुरू हो गई है. पीतल नगरी डिपो से दिल्ली, लखनऊ व हल्द्वानी जाने वाली बसों को ऑनलाइन व्यवस्था से जोड़ा गया है. रामपुर से मेरठ, बिजनौर से लंबी दूरी के लिए बसों में ऑनलाइन सिस्टम शुरू हुआ है. डिवीजन में 492 में से दो सौ बसों में ऑनलाइन बुकिंग का प्रावधान किया जाना है. अभी 110 से 125 बसों को ऑनलाइन किया गया है.

बस डिपो में काउंटर बुकिंग स्टार्टसहायक क्षेत्रिय प्रबंधक प्रेम सिंह ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया कि मुरादाबाद डिपो पर यात्रियों को बस में बैठने के लिए सीट के लिए जद्दोजहद नहीं करनी होगी. रोडवेज ने डिपो पर काउंटर बुकिंग की व्यवस्था शुरू की है. बस के चलने से एक घंटा पहले डिपो के काउंटर पर बुकिंग शुरु हो जाएगी. चलने से ठीक पहले अगली बसों के लिए काउंटर चालू हो जाएगा. मुरादाबाद रोडवेज के एआरएम नरेश गुप्ता का कहना है कि काउंटर बुकिंग शुरू होने से अब यात्री को सीट के लिए धक्का मुक्की नहीं करनी होगी.

बार कोड से किराया करें अदाबस में सवार हैं और खुले पैसे नहीं हैं, तो परेशान न हों. रोडवेज बार कोड की तैयारी भी कर रहा है. यात्री बस कंडक्टर के पास बार कोड को स्कैन कर किराया अदा कर सकेंगे. रोडवेज प्रबंधन की मानें तो ऑनलाइन बुकिंग के साथ बार कोड की योजना है. इससे यात्रा के दौरान खुले या छुट्टे नोटों के लिए कंडक्टर या यात्री को झंझट से नहीं जूझना होगा. बार कोड से यात्री गूगल, पेटीएम आदि से किराए का भुगतान कर सकेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Moradabad News, UP RoadwaysFIRST PUBLISHED : December 01, 2022, 14:28 IST



Source link