मुरादाबाद: बौद्धिक मूल्यांकन परीक्षा में 231 स्कूल फेल, कुंदरकी ब्लॉक सबसे फिसड्डी 

admin

मुरादाबाद: बौद्धिक मूल्यांकन परीक्षा में 231 स्कूल फेल, कुंदरकी ब्लॉक सबसे फिसड्डी 



रिपोर्ट:-पीयूष शर्मामुरादाबाद. मंडलायुक्त के निर्देश पर मंडलभर में परिषदीय विद्यालयों में हुई बौद्धिक मूल्यांकन परीक्षा में अमरोहा प्रथम स्थान पर रहा है, जबकि मुरादाबाद चौथे स्थान पर आया है. अमरोहा में सबसे कम स्कूल फेल हुए हैं. मुरादाबाद स्कूलों के फेल होने के मामले में मंडल में दूसरे स्थान पर है. मुरादाबाद में कुंदरकी ब्लॉक सबसे फिसड्डी है.

मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने 10 नवंबर को परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों की परीक्षा करवाई थी. इसका उद्देश्य स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को परखना था और शिक्षकों के प्रयासों आंकलन भी करना था. लेकिन अब इसके परिणाम आ गए है. जारी हुए परिणाम में मुरादाबाद के 1170 में से 231 स्कूल फेल हो गए हैं. इन स्कूलों में स्टूडेंट 50 फीसदी से भी कम नंबर लाए हैं.

विद्यार्थियों के सीखने की क्षमताब्लॉकवार परिणाम में ठाकुरद्वारा के सबसे कम चार स्कूल ही फेल हुए हैं. जबकि कुंदरकी के सबसे अधिक 44 स्कूल फेल हैं. इस परिणाम के आधार पर विद्यार्थियों के सीखने की क्षमता का पता चल गया है. विद्यालयों का चिह्नीकरण भी हो गया है. पीले और लाल श्रेणी के विद्यालयों में विशेष रूप से ध्यान केंद्रित कर विद्यार्थियों के शिक्षण पर जोर दिया जाएगा.

तीन श्रेणियों में रखे गए स्कूलबेसिक शिक्षा अधिकारी बुध प्रिय सिंह ने न्यूज 18 लोकल को बताया कि मंडलायुक्त के निर्देश पर अभिनव प्रयोग के तौर पर हमारे मंडल के 6294 प्राइमरी स्कूल थे. जहां कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों की परीक्षा 10 नवंबर को कराई गई थी. इसमें सभी प्रशासनिक अधिकारी और बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी लगाए गए थे. परीक्षा का परिणाम आ गया है. इसके साथ ही अब इनका मूल्यांकन तीन कैटेगरी के आधार पर किया गया है हरा, पीला, लाल. जिन स्कूलों में बच्चों का औसतन प्राप्तांक 70 पर्सेंट आया था उन्हें हरि श्रेणी में रखा गया है. जहां 50 परसेंट आया था उन्हें पीली श्रेणी में रखा गया है. जहां 50 परसेंट से कम का आया था. उन्हें लाल की श्रेणी में रखा गया है.विद्यालयों में किया जाएगा सुधारइसी के आधार पर हम लोग रणनीति बनाकर आगे ले जाने का प्रयास करेंगे. इसके साथ ही हमें इस परीक्षा को कराने से यह पता लग गया है कि किस विद्यालय की क्या स्थिति है. इसके साथ ही विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों की भी क्या स्थिति है. एवं इसी के आधार पर हम विद्यालयों में पढ़ाई लिखाई को लेकर सुधार करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Education, Moradabad NewsFIRST PUBLISHED : December 18, 2022, 12:33 IST



Source link