Last Updated:March 29, 2025, 20:13 ISTUP News: बरेली के कुख्यात मुन्नी नाम के हनी ट्रैप गैंग की सरगना यही वह मुन्नी है जो अपनी महिला साथियों रीना, माधुरी, मधु के साथ मिलकर सेक्स और ब्लैकमेल के नाम पर अब तक न जाने कितने लोगों को बर्बाद कर चुकी है.बरेली में महिला ने लोगों से की बातें.बरेली (रामविलास सक्सेना): उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बड़ा अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक महिला पहले लोगों से दोस्ती करती थी. उनसे मीठी-मीठी बातें करती थी. इतना ही नहीं जब लोगों को इस पर विश्वास हो जाता तो यह उनके साथ संबंध बाने की बात करके उन्हें फंसा लेती थी. लोक लज्जा के डर से लोग इसकी सारी बातें मानने लगते थे. मगर, अब यह महिला पुलिस के हत्थे चढ़ गई है. आइए जानते हैं पूरा माजरा…
पुलिस की दो टीमें कर रही थीं पीछाबरेली पुलिस को हनी ट्रैप गैंग की सरगना मुन्नी को गिरफ्तार करने में आज बड़ी कामयाबी मिली है. बड़े-बड़े डॉक्टर उद्योगपति बिजनेसमैन और टीचर्स को निशाना बनाने वाली मुन्नी अपने साथियों के जेल जाने से बाद लगातार अपना ठिकाना बदल रही थी. पुलिस को मुन्नी हनी ट्रैप गैंग के चार साथियों को जेल भेजे जाने के बाद मुन्नी की बेहद सर गर्मी से तलाश थी. पुलिस की दो टीमें लगातार मुन्नी का पीछा कर रही थी.
खेत में मिलते थे चोरी-चोरी, करते थे गंदी हरकतें, फिर हुआ कुछ ऐसा…
अब गिड़गिड़ा रही मुन्नीफिलहाल पुलिस ने आज सर्विलांस की मदद से बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए मुन्नी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जैसे ही मुन्नी को गिरफ्तार किया. मुन्नी हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाती हुई माफ कर देने की गुहार लगाती हुई दिखी. खास बात यह है कि इस मुन्नी हनी ट्रैप गैंग के शिकार कई लोग लोक लज्जा के डर से आत्महत्या तक कर चुके हैं. फिलहाल बरेली पुलिस इस वक्त मुन्नी से पूछताछ में जुटी है कि उसके गैंग के नेटवर्क और कहां-कहां तक फैले हुए हैं ?
साथियों के संग मिलकर करते थे ये कामबरेली के कुख्यात मुन्नी नाम के हनी ट्रैप गैंग की सरगना यही वह मुन्नी है जो अपनी महिला साथियों रीना, माधुरी, मधु के साथ मिलकर सेक्स और ब्लैकमेल के नाम पर अब तक न जाने कितने लोगों को बर्बाद कर चुकी है. मुन्नी नाम का यह हनी ट्रैप गैंग बड़े-बड़े उद्योगपति बिजनेसमैन डॉक्टर और टीचर्स को अपना निशाना बनाते थे. मुन्नी अपनी गैंग की लड़कियों के साथ पहले रईस लोगों के संपर्क में जाती थी. फिर बाद में उनसे शारीरिक संबंध के नाम पर बातचीत के बाद उनको ब्लैकमेल करना शुरू कर देती थी.
सलमान खान ने जब पहनी ‘राम वाली घड़ी’, बौखलाए मौलाना, सिकंदर का साथ दे BJP नेता ने कर दी बोलती बंद
इस गैंग के चुंगल में फंसे लोग मुन्नी और उसके गैंग को मुंह मांगी रकम देते थे, लेकिन इसके बावजूद यह लोग रेप का मुकदमा दर्ज करवाने के नाम पर फिर भी परेशान करते रहते थे. मुन्नी हनी ट्रैप गैंग में फंसकर अब तक कई लोग आत्महत्या तक कर चुके हैं. पुलिस ने ऐसे ही एक पीड़ित की शिकायत के बाद कुछ समय पहले मुन्नी गैंग के चार साथी रीना उर्फ शीतल, माधुरी, मधु भारती और सत्यवीर सिंह नाम के चार लोगों को तो गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस हनी ट्रैप गैंग की सरगना मुन्नी लगातार पुलिस को चकमा देकर फरार चल रही थी.
ठिकाना बदलकर बच रही थी ऊंची पहुंच रखने वाली मुन्नी पुलिस को धोखा देते हुए कभी देहरादून दिल्ली चेन्नई सहित तमाम बड़े-बड़े शहरों में अपना ठिकाना बदलकर बच रही थी. वहीं बरेली पुलिस की दो टीम लगातार सभी लॉन्च की मदद से मुन्नी का पीछा कर रही थी. बीती रात मुन्नी जैसे ही बरेली पहुंची पुलिस ने मुखबिर और सर्वेलेंस की मदद से मुन्नी को दबोच लिया. जिस वक्त पुलिस ने मुन्नी को गिरफ्तार किया तो वह हाथ जोड़कर अपने गुनाहों की माफी मांगते हुए गिड़गिड़ाने लगी.फिलहाल बरेली पुलिस गिरफ्तार हनी ट्रैप गैंग की लीडर मुन्नी से पूछताछ में जुटी है कि उसके गैंग के तार और कौन-कौन से शहरों से जुड़े हुए हैं?
Location :Bareilly,Uttar PradeshFirst Published :March 29, 2025, 11:23 ISThomeuttar-pradeshमुन्नी का बना मूड, पहले की मीठी-मीठी बातें, फिर कही वो वाली बात…