IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज हुए 10 दिन हो चुके हैं और मेगा लीग रोमांच की तरफ रुख करती नजर आ रही है. 31 मार्च को मुंबई इंडियंस ने अपनी पहली जीत दर्ज की, जिसके बाद पाइंट्स टेबल में उथल-पुथल मच चुकी है. मुंबई की टीम को पहले मैच में सीएसके ने करारी शिकस्त दी और फिर गुजरात की टीम ने बुरी तरह रौंद दिया था. लेकिन तीसरे मैच में मुंबई ने वापसी की और केकेआर को अपने घरेलू मैदान पर एकतरफा जीत दर्ज की. इस जीत से पाइंट्स टेबल में मुंबई ने लंबी छलांग लगाई है.
छठे नंबर पर पहुंची मुंबई
मुंबई ने केकेआर को 8 विकेट से हराया जिससे टीम के रन रेट में काफी सुधार देखने को मिला है. पहला मुकाबला जीतते ही इस टीम ने चार टीमों को नुकसान पहुंचाया है. इस लिस्ट में मुकाबला हारने वाली केकेआर ही नहीं बल्कि सीएसके, हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमें भी शामिल हैं. मुंबई की टीम एक जीत के बाद छठे नंबर पर पहुंच चुकी है.
टॉप पर दो टीमों का दबदबा
लिस्ट में टॉप ऑर्डर की बात करें तो आरसीबी, डीसी, एलएसजी, जीटी और पीबीकेएस के नाम नजर आते हैं. टॉप पर आरसीबी ने लगातार दो मैच जीतकर कब्जा जमाया हुआ है. जीत की लय दिल्ली कैपिटल्स की भी देखने को मिली. आईपीएल की चैंपियन टीमों को दोनों ने बुरी तरह से हराया है. आरसीबी ने यही लय बरकरार रखी तो निश्चित तौर पर प्लेऑफ का रास्ता साफ कर लेगी.
टॉप-3 के लिए छिड़ेगी जंग
1 अप्रैल को लखनऊ और पंजाब की टीमें एक-दूसरे को टक्कर देने उतरेंगी. लखनऊ की टीम ने नंबर-3 पर कब्जा कर रखा है जबकि पंजाब पांचवे नंबर पर है. आज दोनों टीमों के बीच नंबर-3 के लिए लड़ाई देखने को मिलेगी. यदि पंजाब की टीम जीतने में कामयाब होती है तो टॉप-3 में एंट्री करेगी.