मुंबई इंडियंस ने मारी अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी, मैच में किया बड़ा ब्लंडर, फिर हार से चुकाई कीमत| Hindi News

admin

मुंबई इंडियंस ने मारी अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी, मैच में किया बड़ा ब्लंडर, फिर हार से चुकाई कीमत| Hindi News



IPL 2025: मुंबई इंडियंस (MI) की टीम को शुक्रवार को खेले गए IPL मैच के दौरान लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के हाथों 12 रनों से करीबी हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई इंडियंस (MI) को ये हार बहुत चुभ रही है. दरअसल, मैच के दौरान मुंबई इंडियंस (MI) ने अपने एक फैसले की वजह से पैरों पर कुल्हाड़ी मारने का काम किया है. मुंबई इंडियंस (MI) की टीम ने अपने इस बड़े ब्लंडर के कारण मैच हारकर कीमत चुकाई है.
मुंबई इंडियंस ने मारी अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी
मैच के निर्णायक मोड़ पर मुंबई इंडियंस टीम मैनेजमेंट ने विस्फोटक बल्लेबाज तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट करने का फैसला किया. मुंबई इंडियंस की टीम को उस दौरान जीत के लिए 7 गेंदों पर 24 रनों की जरूरत थी. तिलक वर्मा जब रिटायर्ड आउट हुए, तब मुंबई इंडियंस का स्कोर 18.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन था. कप्तान हार्दिक पांड्या भी उस दौरान 11 गेंदों पर 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. तिलक वर्मा ने 23 गेंदों पर 25 रन बनाए थे.
मुंबई इंडियंस ने मैच में किया बड़ा ब्लंडर
तिलक वर्मा जब मैदान से बाहर गए, तो मुंबई इंडियंस (MI) को मैच की आखिरी 7 गेंदों पर 24 रन चाहिए थे और उनके 5 विकेट बचे थे. तिलक वर्मा आखिरी ओवर में खेलते तो वह कप्तान हार्दिक पांड्या का साथ पाकर 7 गेंदों पर 24 रन बना सकते थे, लेकिन मुंबई इंडियंस ने बड़ी चूक कर दी और लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने 12 रन से जीत दर्ज कर ली. तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट होने के बाद पवेलियन की ओर लौटते हुए देखा गया. यह एक ऐसा फैसला था, जिसने कई लोगों को चौंका दिया. तिलक वर्मा मैदान छोड़ते समय काफी निराश दिख रहे थे.
 (@StarSportsIndia) April 4, 2025

फिर हार से चुकाई कीमत
तिलक वर्मा की जगह नए बल्लेबाज मिचेल सेंटनर क्रीज पर आए. हालांकि, न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर भी बड़े शॉट लगाने में असमर्थ रहे. मुंबई इंडियंस (MI) को आखिरी 6 गेंदों पर जीत के लिए 22 रन की जरूरत थी, लेकिन आवेश खान ने सिर्फ 9 रन ही दिए. नतीजन मुंबई इंडियंस (MI) की टीम ये मैच 12 रन से हार गई. लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज आवेश खान ने आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या और मिचेल सेंटनर दोनों को बांधकर रखा.
मैच के बाद मुंबई इंडियंस के हेड कोच ने दी सफाई
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुंबई इंडियंस (MI) के हेड कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट करने का फैसला उनका था. महेला जयवर्धने ने कहा, ‘वह (तिलक वर्मा) बस रन बनाना चाहता था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सका. हमने आखिरी कुछ ओवरों तक इंतजार किया, उम्मीद करते हुए कि वह अपनी लय हासिल कर लेगा, क्योंकि उसने वहां (क्रीज पर) कुछ समय बिताया था, इसलिए उसे मैच खत्म करने में सक्षम होना चाहिए था, लेकिन मुझे लगा कि अंत में किसी नए खिलाड़ी की जरूरत है, क्योंकि वह (तिलक वर्मा) गेंद को बैट से कनेक्ट करने में संघर्ष कर रहे थे. क्रिकेट में ऐसी चीजें होती हैं. उसे रिटायर्ड आउट करना अच्छा नहीं था, लेकिन मुझे ऐसा करना पड़ा.’



Source link