मुंबई इंडियंस के गेंदबाज का शर्मनाक प्रदर्शन, तोड़ दिया 11 साल पुराना रिकॉर्ड| Hindi News

admin

मुंबई इंडियंस के गेंदबाज का शर्मनाक प्रदर्शन, तोड़ दिया 11 साल पुराना रिकॉर्ड| Hindi News



IPL 2024: मुंबई इंडियंस (MI) की टीम को IPL 2024 में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने बुधवार को खेले गए IPL मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को हाईस्कोरिंग मुकाबले में 31 रनों से हरा दिया. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 277 रन बोर्ड पर लगा दिए. यह आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा टीम टोटल का रिकॉर्ड भी है. इस दौरान मुंबई इंडियंस के एक गेंदबाज ने बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
मुंबई इंडियंस के गेंदबाज का शर्मनाक प्रदर्शन मुंबई इंडियंस (MI) की टीम ने दक्षिण अफ्रीका के 17 साल के युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को इस मैच में आईपीएल डेब्यू का मौका दिया. क्वेना मफाका को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बल्लेबाजों ने अपने तूफान में उड़ाकर रख दिया. क्वेना मफाका ने इस मैच में 4 ओवरों की गेंदबाजी में 66 रन लुटा दिए. क्वेना मफाका को एक भी विकेट नहीं मिला और इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट भी 16.50 का रहा है. यह IPL के डेब्यू में किसी भी गेंदबाज का सबसे खराब गेंदबाजी प्रदर्शन है.
क्वेना मफाका ने तोड़ दिया 11 साल पुराना रिकॉर्ड
4 ओवरों की गेंदबाजी में 66 रन देना IPL के इतिहास में डेब्यू में किया गया सबसे खराब गेंदबाजी का प्रदर्शन है. क्वेना मफाका ने इस मामले में माइकल नेसर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. माइकल नेसर ने पंजाब किंग्स के लिए IPL 2013 में डेब्यू करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 4 ओवरों की गेंदबाजी में 62 रन लुटाए थे. क्वेना मफाका ने इसी के साथ ही माइकल नेसर का 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने अभी तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है, लेकिन इस 17 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 2024 अंडर-19 वर्ल्ड कप  में 9.71 की औसत से 21 विकेट लिए थे और उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था.  आईपीएल डेब्यू पर सबसे खराब गेंदबाजी आंकड़े:
0/66 – क्वेना मफाका (MI) बनाम  SRH, 2024
0/62 – माइकल नेसर (PBKS) बनाम  RCB, 2013
0/58 – मशरफे मुर्तजा (KKR) बनाम डेक्कन चार्जर्स, 2009
0/56 – प्रयास रे बर्मन (RCB) बनाम SRH, 2019



Source link