mumbai won Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 beat madhya pradesh rajat patidar suryakumar yadav Suryansh Shedge | Mumbai vs Madhya Pradesh: पाटीदार के तूफान पर भारी सूर्या-शेडगे की पारी, मुंबई बना सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी चैंपियन

admin

mumbai won Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 beat madhya pradesh rajat patidar suryakumar yadav Suryansh Shedge | Mumbai vs Madhya Pradesh: पाटीदार के तूफान पर भारी सूर्या-शेडगे की पारी, मुंबई बना सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी चैंपियन



Mumbai vs Madhya Pradesh SMAT 2024 Final: श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली मुंबई टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 की चैंपियन बनी है. फाइनल में उसने मध्यप्रदेश को पटखनी देकर खिताब जीत लिया. मुंबई 5 विकेट से मध्यप्रदेश को धूल चटाई. बेंगलुरु में हुए इस मुकाबले में मध्यप्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रजत पाटीदार (81 रन*) की नाबाद कप्तानी पारी से 174 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया. जवाब में सूर्यकुमार यादव (48 रन) और सूर्यांश शेडगे (36 रन*) ने मुंबई को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
पाटीदार की मेहनत बेकार
100 रनों के अंदर पवेलियन लौटी आधी मध्यप्रदेश की टीम को कप्तान रजत पाटीदार ने न सिर्फ संभाला, बल्कि डिफेंड करने लायक टोटल तक पहुंचाया, लेकिन उनकी मेहनत पर सूर्यकुमार यादव और सूर्यांश शेडगे ने पानी फेर दिया. पाटीदार ने नाबाद रहते हुए सिर्फ 40 गेंदों में 81 रन की तूफानी पारी खेली. उनकी इस पारी में 6 चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे. 200 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से उन्होंने यह रन बनाए. टीम का कोई अन्य बल्लेबाज 30 रन भी नहीं जोड़ सका. मुंबई के लिए शार्दुल ठाकुर और रॉयस्टन डीएस ने 2-2 विकेट चटकाए.



Source link