Mumbai Indians vs Gujarat Titans IPL 2023 Match Highlights Suryakumar yadav rashid khan hardik pandya | सूर्या के तूफान में उड़ा गुजरात, मुंबई इंडियंस की शान से टॉप-3 में एंट्री

admin

Share



Mumbai Indians vs Gujarat Titans Highlights: MI vs GT Highlights: वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर उतरी मुंबई इंडियंस टीम ने सूर्यकुमार यादव (नाबाद 103) के बेहतरीन शतक की बदौलत 5 विकेट खोकर 218 रन का बड़ा स्कोर बनाया. इसके बाद गुजरात टाइटंस टीम राशिद खान (नाबाद 79) की बेहतरीन पारी के बावजूद 8 विकेट पर 191 रन ही बना पाई. गत चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस को 12 मैचों में चौथी हार झेलनी पड़ी लेकिन पॉइंट्स टेबल में उसकी स्थिति जस की तस यानी टॉप पर बरकरार है. मुंबई इंडियंस ने 12 मैचों में 7वीं जीत दर्ज की और टीम 14 अंकों के साथ नंबर-3 पर पहुंच गई है. उससे ऊपर चेन्नई सुपर किंग्स के 15 अंक हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
55 रन तक आधी टीम लौटी पवेलियन
219 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम के 2 बल्लेबाज महज 12 रन के स्कोर तक पवेलियन लौट गए. विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा (2) को आकाश मधवाल ने शिकार बनाया तो वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या (4) को बेहरेनडॉर्फ ने पवेलियन की राह दिखाई. आकाश ने फिर  शुभमन गिल (6) को बोल्ड कर टीम का स्कोर 3 विकेट पर 26 रन कर दिया. विजय शंकर (14 गेंदों पर 29 रन, 6 चौके) को पीयूष चावला ने बोल्ड किया. इसके बाद अभिनव मनोहर (2) को कार्तिकेय ने बोल्ड किया जिससे गुजरात टीम के 5 बल्लेबाज 55 के स्कोर तक पवेलियन पहुंच गए. इसके बाद राशिद खान ने बल्ले से धमाल मचाया और अर्धशतक जड़ा.
भारी पड़ गया हार्दिक का फैसला
इससे पहले गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीता और मुंबई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. मुंबई ने सूर्यकुमार के नाबाद शतक की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा (29) और ईशान किशन (31) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और 61 रन जोड़े. दोनों को पारी के 7वें ओवर में करिश्माई स्पिनर राशिद खान ने शिकार बनाया. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने धमाल मचा दिया. उन्होंने 103 रन बनाए और नाबाद लौटे.
पारी की आखिरी गेंद पर छक्के से पूरा किया शतक
स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने हर दिशा में शॉट लगाए और गुजरात के गेंदबाजों की जमकर क्लास ली. उन्होंने पारी के अंतिम ओवर में 2 छक्के लगाए. अंतिम गेंद पर छक्के से उन्होंने अपना शतक भी पूरा किया. सूर्यकुमार ने 49 गेंदों पर 11 चौके और 6 छक्कों की मदद से 103 रनों की नाबाद पारी खेली. लंबे समय बाद आईपीएल मैच खेलने उतरे विष्णु विनोद ने 20 गेंदों पर 30 रनों का योगदान दिया. 
राशिद के अलावा नहीं चला कोई भी गेंदबाज
अफगानिस्तान के करिश्माई स्पिनर राशिद खान के अलावा गुजरात का कोई और गेंदबाज नहीं चल सका. राशिद ने 30 रन देकर 4 विकेट लिए. उनके अलावा पेसर मोहित शर्मा ने एक विकेट लिया लेकिन 43 रन लुटा दिए. अनुभवी मोहम्मद शमी बेहद महंगे साबित हुए और उन्होंने 53 रन लुटाए. अल्जारी जोसेफ ने भी 52 रन दे दिए और कोई सफलता भी नहीं ले पाए.
जरूर पढ़ें



Source link