Mumbai Indians: 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के 18वें सीजन में मुंबई इंडियंस की नजरें छठे खिताब को जीतने पर होंगी. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली यह टीम अपने अभियान की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 23 मार्च से करेगी. चूंकि ईशान किशन को सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑक्शन में खरीद लिया है. ऐसे में एक बात तो तय है कि मुंबई इंडियंस को आगामी आईपीएल में नई ओपनिंग जोड़ी मिलेगी. सवाल यह है कि रोहित शर्मा के साथ निभाएगा कौन? फैंस में भी इसको लेकर बेताबी है. आइए जानने की कोशिश करते हैं कि रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर कौन हो सकता है.
कौन बनेगा रोहित का ओपनिंग पार्टनर?
आईपीएल 2024 तक ईशान किशन और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने आईपीएल में वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाईं. लेकिन आगामी सीजन में यह दोनों विस्फोटक बल्लेबाज साथ नजर नहीं आएंगे. वो इसलिए क्योंकि आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई ने ईशान किशन को रिलीज करने का फैसला लिया, जिसके बाद ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने किशन को खरीद लिया. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर कौन बनेगा?
इस बल्लेबाज पर दांव खेल सकती है टीम
मुंबई इंडियंस की टीम एक सरप्राइज करने वाला फैसला लेते हुए रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर रॉबिन मिंज को बना सकती है, जिसे फ्रेंचाइजी ने 65 लाख में अपने साथ जोड़ा. ऐसा क्यों हो सकता है आइए समझने का प्रयास करते हैं. दरअसल, 22 साल का यह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज तूफानी बैटिंग से सुर्खियों में आया. मिंज झारखंड से आते हैं और आईपीएल में शामिल होने वाले पहले आदिवासी क्रिकेटर भी हैं. जबरदस्त बैटिंग के लिए ही उन्हें झारखंड का ‘क्रिस गेल’ भी कहा जाता है. इसके अलावा रॉबिन मिंज नेट सेशन में जमकर छक्के भी उड़ा रहे हैं. मुंबई इंडियंस ने उनका एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह ताबड़तोड़ शॉट्स लगाते दिखे. ऐसे में मुंबई टीम बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को रोहित के साथ ओपनिंग के लिए भेज सकती है.
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 11, 2025
ये दो भी हैं दावेदार
रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर बनने के लिए दो इंटरनेशनल क्रिकेटर्स भी दावेदार हैं. यह दोनों विदेशी बल्लेबाज हैं. पहला नाम रेयान रिकेल्टन है, जो साउथ अफ्रीका के लिए खेलते हैं. वहीं, दूसरा नाम विल जैक्स है, जो इंग्लिश बल्लेबाज हैं. ये दोनों ही बल्लेबाज बड़े शॉट्स खेलते वक्त जरा भी हिचकिचाते नहीं हैं. दोनों को ही इंटरनेशनल क्रिकेट का अनुभव भी है. ऐसे में मुंबई टीम मैनेजमेंट इनमें से भी रोहित के ओपनिंग पार्टनर के रूप में किसी को आजमा सकता है.
मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड
हार्दिक पांड्या (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रेयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, अल्लाह गजनफर, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिचेल सेंटनर, रीस टॉपले, कृष्णन श्रीजीत, राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, लिजाद विलियम्स, विग्नेश पुथुर.