Gujarat Titans vs Mumbai Indians Highlights: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसे लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शुरुआती मुकाबले में शिकस्त के बाद अब उसे गुजरात टाइटंस ने भी पराजित कर दिया. शनिवार (29 मार्च) को शुभमन गिल की टीम गुजरात ने हार्दिक पांड्या की मुंबई को 36 रन से हरा दिया.
अहमदाबाद में मुंबई की फिर हार
मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी गेंदबाजी का फैसला किया. गुजरात ने 20 ओवर में 20 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन बनाए. जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 160 रन ही बना सकी. गुजरात की ये मुंबई पर लगातार दूसरी जीत है. उसने पिछले साल भी हार्दिक की टीम को इसी मैदान पर 6 रन से हराया था. अहमदाबाद में मुंबई की टीम गुजरात के खिलाफ अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है. दोनों के बीच यहां चौथा मुकाबला था और सभी मैचों में गुजरात को जीत मिली है. अहमदाबाद में मुंबई की टीम गुजरात के खिलाफ अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है. दोनों के बीच यहां चौथा मुकाबला था और सभी मैचों में गुजरात को जीत मिली है.
फेल हुए मुंबई के बल्लेबाज
197 रन के टारगेट के सामने मुंबई की बल्लेबाजी फेल हो गई. सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को छोड़कर कोई भी नहीं चल सका. सूर्या ने 28 गेंद पर 48 और तिलक ने 36 गेंद पर 39 रन बनाए. नमन धीर और मिचेल सेंटनर 18-18 रन बनाकर नाबाद रहे. कप्तान हार्दिक ने 11 रन बनाए. पूर्व कप्तान रोहित शर्मा 8, रियान रिकेल्टन 6 और रॉबिन मिन्ज 3 रन बनाकर आउट हुए. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को 2-2 सफलता मिली. कगिसो रबाडा और आर साई किशोर को 1-1 सफलता मिली.
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2025
सुदर्शन, गिल और बटलर का चला बल्ला
साई सुदर्शन के अर्धशतक से गुजरात टाइटंस ने 196 रन का स्कोर खड़ा किया. सुदर्शन ने 41 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों से 63 रन की पारी खेली. उन्होंने कप्तान शुभमन गिल (38) के साथ पहले विकेट के लिए 78 और जोस बटलर (39) के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की. शीर्ष तीन बल्लेबाजों के अलावा गुजरात के अन्य बल्लेबाजों को हालांकि रन बनाने के लिए जूझना पड़ा और सिर्फ शेरफेन रदरफोर्ड (18) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए. मुंबई की ओर से कप्तान हार्दिक पंड्या सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 29 रन देकर दो विकेट चटकाए. ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान और सत्यनारायण राजू को एक-एक विकेट मिला.
ये भी पढ़ें: ‘हमेशा के लिए हमारे कप्तान…’, प्रेशर में थे हार्दिक पांड्या, साथ देने आए हिटमैन तो झूमे मुंबई इंडियंस के फैंस
हार्दिक ने गिल को किया आउट
हार्दिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसके बाद गिल और सुदर्शन ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 66 रन जोड़कर टाइटंस को तेज शुरुआत दिलाई. गिल ने ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर पर चौके से शुरुआत की. सुदर्शन ने बोल्ट पर दो चौके मारने के बाद मुजीब उर रहमान का स्वागत लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ किया जबकि गिल ने चाहर पर चौका और छक्का मारा. टाइटंस के पूर्व कप्तान हार्दिक ने गिल को डीप बैकवर्ड स्कवार लेग पर नमन धीर के हाथों कैच कराके गुजरात की टीम को पहला झटका दिया. गिल ने 27 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का मारा.
ये भी पढ़ें: आईपीएल के बीच बीसीसीआई की हरकत ने किया हैरान, गौतम गंभीर और अजीत अगरकर ने बढ़ाईं धड़कनें
मुंबई के गेंदबाजों ने की वापसी
सुदर्शन और बटलर ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया और 11वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया. बटलर ने मिचेल सेंटनर की लगातार गेंदों पर छक्के और चौके के साथ तेवर दिखाए और फिर हार्दिक पर भी चौका जड़ा. मुजीब ने बटलर को विकेटकीपर रेयान रिकेल्टन के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा. सुदर्शन ने बटलर की गेंद पर एक रन के साथ 33 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. सुदर्शन और शेरफेन रदरफोर्ड (18) ने राजू पर छक्के जड़कर रन गति में इजाफा किया. रदरफोर्ड ने बोल्ट पर भी छक्का मारा लेकिन इस तेज गेंदबाज ने इसी ओवर में सुदर्शन को एलबीडब्ल्यू कर दिया. राहुल तेवतिया खाता खोले बिना रन आउट हुए जबकि चाहर ने रदरफोर्ड को सेंटनर के हाथों कैच कराके टीम की 200 रन तक पहुंचने की उम्मीद तोड़ दी.