mumbai indians lethal pacer corbin bosch replaced Lizaad Williams for upcoming ipl 2025 | Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस में अचानक आया खूंखार पेसर, IPL 2025 से पहले हार्दिक की टीम का बड़ा ऐलान

admin

mumbai indians lethal pacer corbin bosch replaced Lizaad Williams for upcoming ipl 2025 | Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस में अचानक आया खूंखार पेसर, IPL 2025 से पहले हार्दिक की टीम का बड़ा ऐलान



Corbin Bosch Replaced Lizaad Williams: आईपीएल 2025 की शुरुआत में कुछ दिन बाकी हैं. 22 मार्च से शुरू हो रहे दुनिया की इस सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के आगामी सीजन से पहले मुंबई इंडियंस के स्क्वॉड में एक बड़ा बदलाव हुआ है. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली इस साइड में एक तूफानी पेसर की एंट्री हुई है. पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 में अपने अभियान की शुरुआत दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगी. पिछले सीजन हार्दिक पांड्या को मुंबई का नया कप्तान नियुक्त किया गया था. हालांकि, टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. अब आईपीएल 2025 में टीम की नजरें अपनी छठी ट्रॉफी उठाने पर होंगी.
इस खतरनाक पेसर की एंट्री
दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लिजाद विलियम्स घुटने की चोट के कारण आगामी आईपीएल से बाहर हो गए हैं, जिससे गेंदबाजी ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश मुंबई इंडियंस में उनकी जगह लेने के लिए तैयार हैं. बॉश (30 साल) ने 86 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 59 विकेट लिए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 81 है. उन्होंने अभी तक आईपीएल में डेब्यू नहीं किया है. लेकिन उन्होंने दक्षिण अफ्रीका 2020 में मुंबई इंडियंस केप टाउन के खिताब जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और इस अभियान के दौरान 11 विकेट लिए. 
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 8, 2025
फ्रेंचाइजी ने जारी किया बयान
एमआई ने एक बयान में कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लिजाद विलियम्स चोट के कारण आगामी टाटा आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं और मुंबई इंडियंस ने उनके स्थान पर उनके हमवतन कॉर्बिन बॉश को अनुबंधित किया है.’ पिछले साल डेब्यू करने के बाद एक टेस्ट और दो वनडे में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व करने वाले बॉश को चोटिल एनरिक नॉर्किया की जगह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए देश की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था. वह पहले राजस्थान रॉयल्स में नेट गेंदबाज के रूप में टीम का हिस्सा थे.
IPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस की पूरी टीम
हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, अल्लाह ग़ज़नफ़र, विल जैक्स, अश्वनी कुमार, मिचेल सैंटनर, रीस टॉपले, कृष्णन श्रीजीत, राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, कॉर्बिन बॉश, विग्नेश पुथुर.



Source link