mumbai indians captain hardik pandya praised his teammates after beating lsg in wankhede | MI vs LSG: लगातार 5वीं जीत से सातवें आसमान पर कप्तान हार्दिक, खिलाड़ियों की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे

admin

mumbai indians captain hardik pandya praised his teammates after beating lsg in wankhede | MI vs LSG: लगातार 5वीं जीत से सातवें आसमान पर कप्तान हार्दिक, खिलाड़ियों की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे



Hardik Pandya Statement: मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2025 में लगातार 5वीं जीत के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या खुशी से झूम उठे. उन्होंने अपने साथियों की जमकर तारीफ की. मुंबई इंडियंस ने सीजन के 45वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 54 रन से करारी शिकस्त देकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया. मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. पहले पांच मैचों में एक जीत के साथ मुंबई अंक तालिका में सबसे नीचे थी. लेकिन, लगातार पांच जीत के साथ प्लेऑफ की दौड़ में मुंबई ने तेजी से वापसी की है. मुंबई प्वाइंट टेबल में 6 जीत और 12 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है.
मुंबई ने लगातार 5वां मैच जीता 
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि उनके खिलाड़ी जानते हैं कि कब मैच को खत्म करना है और खिलाड़ियों ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. जसप्रीत बुमराह (4-22) और ट्रेंट बोल्ट (3-20) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने रयान रिकेल्टन और सूर्यकुमार यादव के आक्रामक अर्धशतकों के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स को 54 रनों से हराकर आईपीएल 2025 के 45वें मैच में वानखेड़े स्टेडियम में अपनी लगातार पांचवीं जीत दर्ज की.
खिलाड़ियों को मिली कप्तान की तारीफ
पिछली बार मुंबई इंडियंस ने लगातार पांच मैच 2020 में जीते थे. इस सीजन में टीम के प्रदर्शन से पांड्या खुश हैं. उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी अपना रोल जानता है कि उसे क्या करना है. नमन धीर और कॉर्बिन बॉश की पारी को पांड्या ने सराहा है. मैच के बाद पंड्या ने कहा, ‘हमारे पास जो लय थी, उसे बरकरार रखते हुए हमने हर किसी को अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया. हर कोई मौके का फायदा उठाता रहा. अंत में ऐसा लगा कि हमने कुछ विकेट खो दिए हैं. लेकिन बॉश और नमन ने आकर अपना योगदान दिया. हमें पता था कि कब मैच को खत्म करना है और हमने शानदार प्रदर्शन किया. अच्छी टीमें इसी से बनती हैं, जब हर कोई योगदान देता है.’
मुंबई इंडियंस के कप्तान, जिन्हें पिछले साल इसी वानखेड़े स्टेडियम में तब हूटिंग का सामना करना पड़ा था, जब उन्हें लंबे समय से कप्तान रहे रोहित शर्मा से अचानक कप्तानी सौंप दी गई थी. हालांकि, पांड्या ने अपनी टीम का शानदार तरीके से संचालन किया. मुंबई इंडियंस 1 मई को राजस्थान रॉयल्स के साथ मुकाबले के लिए जयपुर जाएगी.



Source link