mumbai indians batting coach kieron pollard praises rohit sharma batting and talent | Rohit Sharma: ‘वह लीजैंड हैं…’, रोहित को मिला दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज का साथ, तारीफ में खूब पढ़े कसीदे

admin

mumbai indians batting coach kieron pollard praises rohit sharma batting and talent | Rohit Sharma: 'वह लीजैंड हैं...', रोहित को मिला दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज का साथ, तारीफ में खूब पढ़े कसीदे



Rohit Sharma: रोहित शर्मा को आईपीएल 2025 में जिस शुरुआत की उम्मीद थी, वह उन्हें नहीं मिली है. मुंबई इंडियंस के इस दिग्गज बल्लेबाज को शुरुआती तीन मैचों में रनों के लिए संघर्ष करना पड़ा है. इस बीच उन्हें दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज का साथ मिला है. इस दिग्गज ने रोहित को लीजेंड बताते हुए उनकी तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े. दरअसल, यह और कोई नहीं, बल्कि मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच और वेस्टइंडीज के दिग्गज कीरोन पोलार्ड हैं. 
रोहित के सपोर्ट में दिग्गज का बयान
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड ने आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा की औसत शुरूआत को तूल नहीं देते हुए कहा कि कुछ मैचों में कम स्कोर के आधार पर इस दिग्गज बल्लेबाज का आकलन नहीं किया जाना चाहिये. मुंबई इंडियंस को 5 आईपीएल खिताब दिलाने वाले पूर्व कप्तान रोहित ने अब तक तीन मैचों में 0 ,8 और 13 रन बनाये हैं. 
जमकर की तारीफ
पोलार्ड ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले कहा, ‘रोहित का नाम इतिहास में, रिकॉर्ड पुस्तिका में दर्ज है. वह खेल का लीजैंड है. कुछ मैचों में कम स्कोर के आधार पर उसका आकलन नहीं होना चाहिये.’ पोलार्ड ने कहा कि वह जल्दी ही बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन उन पर दबाव नहीं बनाया जाना चाहिये. उन्होंने कहा, ‘कई बार आप रन नहीं बना पाते. एक खिलाड़ी के तौर पर वह अपने खेल का मजा ले रहा है और उस पर दबाव नहीं बनाया जाना चाहिये.’ 
‘मुझे यकीन है कि वह…’
उन्होंने कहा, ‘मुझे यकीन है कि वह एक बड़ी पारी खेलेगा और हम उसकी तारीफों के पुल बांधते दिखेंगे. फिर हम किसी नये गर्म मुद्दे पर बात करेंगे.’ लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटोर जहीर खान ने पंजाब किंग्स के हाथों मिली हार के बाद पिच की आलोचना की थी लेकिन पोलार्ड पिच की बहस में नहीं पड़ना चाहते . उन्होंने कहा, ‘मैं क्यूरेटर नहीं हूं लेकिन हमारा मानना है कि हालात जो भी हों, उसके अनुकूल ढलना होता है . आपको हर तरह के हालात में खेलना आना चाहिये.’ उन्होंने कहा, ‘पिचों की प्रकृति हमारे नियंत्रण में नहीं है . आप हर तरह के हालात में अच्छा खेलकर ही विश्व स्तरीय या लीजैंड बनते हैं.’



Source link