नई दिल्ली: आईपीएल में एक से बढ़कर एक घातक गेंदबाज खेलते हैं और इनमें सबसे पहले टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम आता है. आईपीएल में बुमराह मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी की जान माने जाते हैं. बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करके कई मौकों पर मुंबई इंडियंस को जीत भी दिलाई हैं. इस गेंदबाज के सामने रन बनाना सबसे मुश्किल काम माना जाता है. बल्लेबाज हमेशा बुमराह के सामने अपना विकेट बचाता नजर आता है लेकिन बुमराह के नाम आईपीएल में एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज है, जिसकी वजह से टीम को कई मौकों पर हार का सामना भी करना पड़ा है.
बुमराह के नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह आईपीएल में 106 मैच खेल चुके हैं. मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी की कमान हमेशा बुमराह के हाथ में ही रहती हैं, लेकिन आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा नो बॉल डालने का रिकॉर्ड भी बुमराह के नाम ही है. बुमराह आईपीएल में अब-तक 27 नो बॉल कर चुके हैं जो बाकी गेंदबाजों से सबसे ज्यादा है. बुमराह के बाद एस श्रीसंत के नाम 23 नो बॉल दर्ज हैं, लेग स्पिनर अमित मिश्रा और भारतीय टीम के टेस्ट स्पेशलिस्ट गेंदबाज ईशांत शर्मा भी 21 बार नो बॉल डाल चुके हैं.
IPL में बुमराह का प्रदर्शन
बुमराह नें 2013 में आईपीएल डेब्यू किया था, आईपीएल में जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं. बुमराह आईपीएल के 106 मैचों में 130 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. बुमराह सिर्फ 7.41 की इकोनॉमी से रन खर्च करते हैं. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 के लिए बुमराह को 12 करोड़ में रिटेन किया है. आईपीएल 2021 में भी बुमराह ने 14 मैचों में 7.45 की इकोनॉमी से 21 विकेट अपने नाम किए थे.
27 मार्च को MI का पहला मैच
मुंबई इंडियंस की टीम 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी. इस सीजन में मुंबई इंडियंस कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 2-2 मैच खेलेगी. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी. इस तरह टीम कुल 14 लीग मैच खेलेगी.
सीजन 15 में मुंबई इंडियंस की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, किरोन पोलार्ड, इशान किशन, डेवाल्ड ब्रेविस, बेसिल थंपी, मुरुगन अश्विन, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे, एन तिलक वर्मा, संजय यादव, जोफ्रा आर्चर, डेनियल सेम्स, टायमल मिल्स, टिम डेविड, राइली मेरेडिथ, मोहम्मद अरशद खान, अनमोलप्रीत सिंह, रमनदीप सिंह, राहुल बुद्धि, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, फेबियन एलेन और आर्यन जुयाल