मुलायम सिंह यादव की आत्मा की शांति के लिए सैफई में हुआ शांति यज्ञ, पढ़ें कौन-कौन हुआ शामिल

admin

मुलायम सिंह यादव की आत्मा की शांति के लिए सैफई में हुआ शांति यज्ञ, पढ़ें कौन-कौन हुआ शामिल



हाइलाइट्सप्रशसंक बोले नेता जी विराट व्यक्तित्व के धनी थे अयोध्या, काशी और वृंदावन के आचार्यों ने कराया यज्ञइटावा. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam singh Yadav) के निधन के बाद उनकी आत्मा की शांति के लिए शुक्रवार को सैफई में शांति यज्ञ किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के आवास पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. आवास पर जहां शांति हवन (Shanti Hawan) का आयोजन हो रहा था, वहां पर प्रशासन ने किसी को जाने की इजाजत नहीं दी. सिर्फ सीमित लोग ही शांति यज्ञ पंडाल में पहुंचे. सनातन संस्कृति में जब व्यक्ति महाप्रयाण के लिए चला जाता है, तो उनकी आत्मा की शांति के लिए शांति हवन किया जाता है. उसी परंपरा पर नेता जी के लिए शांति हवन का आयोजन किया गया था.
उत्तर प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने नेता जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मीडिया से कहा कि नेता जी का नाम प्रदेश में ही नहीं, देशभर में था. नेता जी ने राष्ट्रवाद को हमेशा ऊपर रखा. नेता जी अच्छे को अच्छा और बुरे को बुरा कहते थे. इसीलिए उन्होंने भरी संसद में मोदी जी को अच्छा बोला था. वह एक बड़े विराट व्यक्तित्व के स्वामी थे. हमें उनसे सीख लेनी चाहिए.
हरदोई: घर बुलाकर मासूम का सिर दीवार से मारा, मुंह में भरा भूसा, हत्यारोपी ताई गिरफ्तार
दुनिया से प्रेम करना नेता जी से ही सीखानेता जी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे बिहार के पप्पू यादव ने बताया कि नेता जी मेरे पिता की तरह थे. चार दशक से उनका सान्निध्य मुझे प्राप्त रहा है. राजनीतिक करियर में भी उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया है. नेता जी की प्रशंसा करते हुए पप्पू यादव ने बताया कि मैंने उनसे दुनिया से प्रेम करना सीखा है. वे सर्वगुण संपन्न के व्यक्ति थे. शांति हवन में पुत्र की हैसियत से आया हूं. अखिलेश जी उनके बेटे हैं, लेकिन वे अपने सभी वर्करों को पुत्र से बढ़कर मानते थे.
पंडाल की कैपेसिटी से 10 गुना ज्यादा लोगसमाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव ने बताया कि आज बहुत से लोग यहां आए हैं. आज यहीं नहीं, पूरे उत्तर प्रदेश में हर जिले में हर तहसील व ब्लॉक में शांति हवन का आयोजन किया गया है. नेता जी के अंतिम संस्कार वाले दिन स्थिति कंट्रोल से बाहर हो गई थी. नेताजी के अंतिम दर्शन के लिए हमारे सैफई स्थित पांडाल में कैपेसिटी से 10 गुना ज्यादा लोग बाहर खड़े थे.
मुलायम सिंह यादव के परिजन हुए शामिल इस यज्ञ के लिए सैफई में जगह-जगह बेरीकेडिंग भी लगाई गई, ताकि वाहनों का अंदर प्रवेश रोका जा सके. शांति हवन के बाद शांति यज्ञ संपन्न कराने वाले ब्राह्मणों को ब्रह्मभोज कराया गया. इस अवसर पर उनके बेटे अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल यादव, शिवपाल सिंह यादव, अभय राम सिंह यादव, राजपाल सिंह यादव, प्रो.रामगोपाल यादव, धर्मेंद्र यादव,तेज प्रताप सिंह यादव, अभिषेक यादव और अन्य स्वजनों के साथ शांति हवन में शामिल हुए है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Akhilesh yadav, Etawah news, Mulayam Singh Yadav, Pappu Yadav, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : October 22, 2022, 16:29 IST



Source link