आदित्य कुमार
नोएडा. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनका सोमवार की सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. मुलायम सिंह यादव का समाजवादी पार्टी की स्थापना से पहले से नोएडा से बड़ा लगाव रहा. वर्ष 1995 में एक ऐसी घटना घटी जिसके बाद यहां के लोगों में भी नेताजी को लेकर इज्जत बढ़ गई.
नोएडा के गांव गढ़ी निवासी रघुवर प्रधान समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य थे. उनके बेटे भरत प्रधान साल 1995 की घटना को याद करते हुए बताते हैं कि उस साल नेताजी दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे. मेरे पिता गांव में रहकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सक्रिय थे. गांव के लोगों को पुलिस प्रताड़ित कर रही थी, लगातार शिकायत आ रही थी कि ग्रामीणों को पुलिस किसी न किसी मामले में गलत व्यवहार कर रही है. मेरे पिता एक ग्रामीण की शिकायत पर कुछ ग्रामीणों के साथ थाने गए थे. भरत बताते हैं कि तत्कालीन थाना प्रभारी से जब पिताजी बात कर रहे थे तो थाना प्रभारी ने पूरे गांव के सामने उनसे बदतमीजी की थी. बाद में जब मुलायम सिंह यादव के पास यह बात पहुंची तो नेताजी ने पूरे थाने को सस्पेंड कर दिया था.
भरत ने कहा कि पिछले साल मेरे पिता की मृत्यु हो गई थी तो उस वक्त नेताजी बड़े दुखी थे. अखिलेश यादव गांव मूर्ति अनावरण के लिए आए भी थे.
कार्यकर्ताओं पर जान छिड़कते थे नेताजीवहीं, समाजवादी पार्टी (छात्र सभा) के नोएडा महानगर अध्यक्ष अतुल यादव बताते हैं कि उस घटना के समय हम छोटे थे, लेकिन अपने घर के लोगों के द्वारा उस समय की कहानियां हम सुनते आ रहे हैं. नेताजी जिस तरह से आम लोगों के लिए काम करते थे उससे प्रभावित होकर मैंने समाजवादी पार्टी को जॉइन किया था. नेताजी ने हमारे लिए और आम जनता के लिए जो किया है उसके कारण भी लोग उनपर जान छिड़कते थे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Mulayam Singh Yadav, Mulayam singh yadav news, Noida news, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : October 10, 2022, 19:35 IST
Source link