ऋषभ चौरसिया/लखनऊ: हर परिवार के लिए बेटी का विवाह एक बड़ा और महत्वपूर्ण अवसर होता है. इसमें कई परंपराएं और सामाजिक दायित्व सम्मिलित होते हैं, जिसमें काफी पैसे खर्च होते है. हर परिवार अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार खर्च करता है, लेकिन कई बार आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवारों के लिए यह विवाह एक बड़ा आर्थिक बोझ बन जाता है. योगी सरकार गरीब बेटियों के हाथ पीले करने के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना चला रही है. योजना के तहत विभिन्न समुदाय एवं धर्मों के रीति-रिवाजों के अनुसार वैवाहिक कार्यक्रम कराए जाते हैं.
राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 8 दिसंबर को मोहान रोड पर स्थित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय (बालक) में विवाह समारोह आयोजित किया गया है. जिसमें अब तक लगभग 300 जोड़े ने सामूहिक विवाह के लिए आवेदन किया है. शुक्रवार को डीएम सूर्यपाल गंगवार ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ तैयारियों पर चर्चा की. इस बैठक में डीएम ने सभी बीडीओ, नगर निगम के अधिकारियों और नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को आनलाइन मिले आवेदन पत्र दो दिसंबर तक अग्रसारित करने का निर्देश दिया.
ऐसे करें आवेदनडीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद में कुल 2204 जोड़ों का विवाह कराया जाना है. अब तक 300 से अधिक जोड़ों ने आवेदन किया है. उन्होंने बताया कि जो भी पात्र लाभार्थी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, वे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के आनलाइन पोर्टल https://cmsvy.upsdc.gov.in/ पर आवेदन कर सकते हैं. इस योजना में पात्रता के लिए आय सीमा वार्षिक 02 लाख है. कन्या की उम्र 18 वर्ष और वर की उम्र 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए. किसी भी जाति और धर्म का व्यक्ति इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है.
.Tags: Local18, Lucknow news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : December 2, 2023, 15:49 IST
Source link