मुख्तार अंसारी के बेटे पर बड़ा खुलासा, शूटिंग की आड़ में विदेशों से आर्म्स मंगवाया, UP से दिल्ली तक फैला सिंडिकेट

admin

मुख्तार अंसारी के बेटे पर बड़ा खुलासा, शूटिंग की आड़ में विदेशों से आर्म्स मंगवाया, UP से दिल्ली तक फैला सिंडिकेट



दिल्ली. यूपी के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. इस खुलासे के  मुताबिक मुख्तार अंसारी कुनबे का क्राइम सिंडिकेट उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक फैला है. यूपी STF ने मुख्तार अंसारी के माफिया बेटे अब्बास अंसारी पर बड़ा खुलासा किया है साथ ही मुख्तार के बेटे अब्बास का दिल्ली कनेक्शन भी यूपी STF ने एक्सपोज किया है. अब्बास ने शूटिंग प्रतियोगिता के नाम पर अपने हथियार के लाइसेंस को दिल्ली के फर्जी एड्रेस पर ट्रांसफर करवाया था.

दिल्ली में उस पते पर यूपी STF की टीम पहुंची तो जांच में पाया गया कि अब्बास ने जांच एजेंसियां को चकमा देने के लिए अपने हथियार लाइसेंस में दिल्ली के एड्रेस को अपना परमानेंट एड्रेस बताया जो कि जांच में झूठा पाया गया. इस मामले में STF ने दिल्ली के कुछ आर्म्स डीलरों से पूछताछ की है.बता दें कि करीब 62 आपराधिक मुकदमे का आरोपी माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास पेशे से एक प्रोफेशनल शूटर भी है और वो बाकायदा पंजाब रायफल एसोसिएशन के लिए साल 2012 से शूटिंग करता है.

अब्बास मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है लेकिन अब्बास ने अपने क्राइम सिंडिकेट को आगे बढ़ाने के लिए अपने हथियार के लाइसेंस को दिल्ली के एक पते पर तीन साल पहले ट्रांसफर करवा लिया जिसमें बताया कि अब्बास अंसारी दिल्ली के इसी एड्रेस पर रहता है जबकि इसको लेकर नियम के मुताबिक यह बात उसने जांच एजेंसी से छिपाई और अपने फेडरेशन से भी लेकिन यूपी पुलिस की STF ने जब तफ्तीश की तो यूपी STF दिल्ली के उस पते पर पहुंची जहां मकान मालिक ने बताया कि यहां मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास एक दो बार ही रहने आया और घर किराए का है ना कि अब्बास का अपना खुद का.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

उत्तर प्रदेश

दिल्ली-एनसीआर

ताज महल के साथ लगी थी आगरा की इस रहस्यमय तोप की बोली, भारी इतनी कि लंदन न ले जा सके अंग्रेज

सावधान! मछली खाने से किडनी हुई फेल, डायबिटीज के लिए हकीम ने बताई थी दवा, गंगाराम अस्‍पताल के डॉ. ने दी ये सलाह

Wrestlers Protest: ‘दिल्ली को चारों तरफ से ‘बंद’ करना पड़ेगा…’, अभय चौटाला ने कहा- तब केंद्र सरकार को आएगी अक्ल

मनीष सिसोदिया के खिलाफ 2100 पन्‍नों पर लिखे हैं आरोप, ED ने की दाखिल सप्‍लीमेंट्री चार्जशीट

पश्चिमी यूपी में मुख्‍यमंत्री योगी कल चार चुनावी सभाओं को करेंगे संबोधित

मारे गए गैंगस्टर ट‍िल्लू-गोगी कॉलेज में थे पक्के यार, यहीं से पनपी दोनों में दुश्मनी

इस राज्‍य को मिलने जा रहे 80 और मोहल्‍ला क्‍लीनिक, 25 लाख से ज्‍यादा लोग करवा चुके हैं फ्री इलाज

18 मर्डर, 62 FIR, एके-47 का शौकीन, जानें एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर अनिल दुजाना की क्राइम हिस्ट्री

Wrestlers Protest PHOTO: जंतर-मंतर बना छावनी, पहलवानों के चारों ओर बेरिकेडिंग-पुलिस, तस्‍वीरों में देखें हाल

गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का CCTV, 90 सेकेंड में 92 वार, तिहाड़ में दहशत

उत्तर प्रदेश

दिल्ली-एनसीआर

केवल उसने किराए पर यह घर ले रखा था ताकि वो जांच एजेंसियो की आंख में धूल झोंककर यह साबित कर पाये कि वो दिल्ली में रह रहा है. इसलिए उसने अपने हथियार के लाइसेंस को दिल्ली ट्रांसफर करवाया है. जांच में सामने आया है की सल्वोनिया देश से लगातार मुख्तार अंसारी के इंटरनेशनल कांटेक्ट के जरिये अब्बास अंसारी अत्याधुनिक हथियारों की खेप जिसमें ग्लाक पिस्टल, रायफल और कई तरह के हथियार हैं को शूटिंग प्रतियोगिता के नाम पर भारत मंगवाते थे, जिसमें से अधिकतर हथियार का इस्तेमाल शूटिंग  प्रतियोगिता में नहीं होता है.

जाहिर तौर पर जांच में सामने आया है कि विदेशों से अत्याधुनिक हथियारों की ये खेप मंगवाने का मकसद था शूटिंग के नाम पर आए इन हथियारों का इस्तेमाल अंसारी कुनबे के क्राइम सिंडिकेट को और मजबूत करना. इसको देखते हुए इस तरह के विदेशों से आए शूटिंग के नाम पर अब्बास के पास से 8 हथियार , और करीब 4500 कारतूस पहले ही यूपी STF ने बरामद किए थे. बता दें कि जो कारतूस अब्बास के पास से पहले बरामद हुए हैं वो भी शूटिंग प्रतियोगिता में इस्तेमाल नहीं किये जाते हैं न ही अब्बास के पास से बरामद हथियार का ही शूटिंग में उपयोग होता है, जिसके बाद यूपी STF ने उसका हथियार का लाइसेंस रद्द करवाया था.

अब जांच की जा रही है कि क्या साल 2012 से शूटिंग के नाम पर विदेशों से आ रहे अत्याधुनिक हथियार का इस्तेमाल मुख्तार अंसारी अपने आपराधिक साम्राज्य को आगे बढ़ाने या सस्ते दाम पर शूटिंग के नाम पर इंपोर्ट किये गए इन अत्याधुनिक हथियारों को आगे लाखों रुपए दूसरे गैंगस्टर को बेचने या अपने क्राइम सिंडिकेट को आगे बढ़ाने में तो नही किया जा रहा था. इस मामले में पहले ही UP पुलिस ने थाना महानगर लखनऊ में एक मुकदमा अब्बास अंसारी के खिलाफ दर्ज किया है जिसके बाद ये केस STF को ट्रांसफर हुआ था. इसमें अब्बास के खिलाफ 30 आर्म्स एक्ट और IPC की धारा 419, 420, 467, 468, 471 केस दर्ज हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Action on Mukhtar Ansari gang, Bahubali MLA Mukhtar Ansari, Mukhtar Ansari News, UP newsFIRST PUBLISHED : May 04, 2023, 20:35 IST



Source link