गाजियाबाद. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को गाजियाबाद आ रहे हैं. कविनगर रामलीला मैदान में भाजपा के प्रबुद्ध जन सम्मेलन में शिरकत करेंगे. वो करीब पौने दो घंटे तक सम्मेलन में रहेंगे. इस दौरान वो सम्मेलन को सम्बोधित करने से लेकर विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. साथ ही, जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे. माना जा रहा है कि निकाय चुनाव के लिए राजनीतिक जमीन मजबूत करने की शुरुआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश से की जा रही है.
सीएम कार्यालय से कार्यक्रम जारी हो गया है. गाजियाबाद आने से पहले मुख्यमंत्री ग्रेटर नोएडा जाएंगे. कार्यक्रम के अनुसार सुबह 10.10 बजे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ से उड़ान भरेगा और 11 बजे हिंडन एयरपोर्ट उतरेगा. यहां से मुख्यमंत्री का काफिला सबसे पहले सुषमा स्वराज भवन चाणक्यपुरी नई दिल्ली जाएगा, जहां वह प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिति में सम्मिलित होंगे, यह बैठक दो घंटे की होगी.
दोपहर ढाई बजे गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा पहुचेंगे. तीन बजे से लेकर साढ़े चार बजे तक वो यूनेस्को इंडिया- अफ्रीकन हक्थॉन में सम्मिलित होंगे. इसके बाद 4.35 बजे पर वो गौतमबुद्ध विवि में बनाए गए हेलीपैड से उड़ान भरेंगे और 4.50 बजे हरसांव पुलिस लाइन में बनाए गए हेलीपैड पर उतरेंगे. यहां से मुख्यमंत्री पांच बजे कार्यक्रम स्थल रामलीला मैदान कविनगर पहुचेंगे, जहां पर प्रबुद्ध जन सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे. इसके बाद वह विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे.
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
उत्तर प्रदेश
दिल्ली-एनसीआर
उत्तर प्रदेश
दिल्ली-एनसीआर
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: CM Yogi, CM Yogi Aditya Nath, Ghaziabad NewsFIRST PUBLISHED : November 21, 2022, 20:46 IST
Source link