मुकदमे के कारण यहां आ जाती है बाढ़, बरसों से जूझ रहे हैं दर्जनों गांव, हैरान कर देगा ये मामला

admin

मुकदमे के कारण यहां आ जाती है बाढ़, बरसों से जूझ रहे हैं दर्जनों गांव, हैरान कर देगा ये मामला

बस्ती. आप को सुन कर हैरानी होगी कि मुकदमे की वजह से बाढ़ आ गई लेकिन यह बात सौ आना सच है. मुकदमे की वजह से आई बाढ़ की वजह से दर्जनों गांवों के लोगों का आवागमन बाधित है. बच्चे स्कूल जाने के लिए नाव का सहारा लेते हैं और हथेली पर जान रख कर स्कूल जाते हैं. दरअसल वाल्टरगंज हरदिया मार्ग से बड़ी बक्सई गणेशपुर के बीच 200 मीटर सड़क मुकदमे की पेंच में फंसने की वजह से दशकों से अधूरी पड़ी है. सड़क के रास्ते में पड़ने वाली जमीन के मालिक ने मुकदमा कर कोर्ट से स्थगन आदेश ले रखा है जिसकी वजह से सड़क अधूरी है और बाढ़ के समय में कुआनो नदी का पानी भर जाने की वजह से दर्जनों गांव के लोगों का आवागमन प्रभावित हो जाता है.

वाल्टरगंज हरदिया मार्ग से बड़ी बक्सई गणेशपुर जाने वाले रास्ते पर इन दिनों नाव चल रही है. महज 200 मीटर अधूरी सड़क बाढ़ का कारण बन गई है. कुआनो नदी के किनारे बसे इस इलाके में अधूरी सड़क की वजह से बाढ़ आ गई है. नदी के 300 मीटर की दूरी पर सड़क का वह हिस्सा है जो दो दशक से मुकदमे की पेंच की वजह से नहीं बन पा रहा जिसकी वजह से नदी का पानी पूरे इलाके में फैल गया. इसकी वजह से लोगों को आने जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. मुकदमे की पेंच में फंसी सड़क के कट की वजह से कुआनो नदी का पानी रघुनाथपुर, कैनपुरा, मैसिर, सिकटा, गणेशपुर समेत दर्जनों गांव के लोगों को प्रभावित कर रहा है.

ये भी पढ़ें : Pratapgarh News: प्रतापगढ़ की हसीना ने मचाई 3 राज्‍यों में खलबली, हरियाणा, यूपी और बिहार में दहल गए लोग, जानें डिटेल

ये भी पढ़ें : Muzaffarpur News : टूटा घुटना… उम्र 72 साल, अनोखी शिवभक्‍त कृष्‍णा बम फिर चल पड़ीं जल चढ़ाने, दंग है दुनिया

डीएम ने कहा- बाढ़ की स्थिति पर रखी जा रही है नजरदर्जनों गांव के लोगों को बाइक और साइकिल नाव पर रख कर सफर करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों की है जो साइकिल नाव पर लाद कर स्कूल जाने को मजबूर हैं. डीएम रवीश गुप्ता ने बताया कि बाढ़ की स्थितियों पर लगातार नजर रखी जा रही है. राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है, घाघरा नदी के अलावा जो जनपद में छोटी नदियां कुआनो, मनवर पड़ती है उस की भी निगरानी की जा रही है. जहां भी आवश्यकता पड़ती है वहां पर नाव का तत्काल इंतजाम कराया जा रहा है.
Tags: Basti latest news, Basti news, UP floods, UP news, Up news today hindiFIRST PUBLISHED : July 22, 2024, 18:47 IST

Source link