‘मुझे मौका ही नहीं मिला…’ गिल किसपर फोड़ा पिछली हार का ठीकरा? बताया गाबा टेस्ट का प्लान| Hindi News

admin

'मुझे मौका ही नहीं मिला...' गिल किसपर फोड़ा पिछली हार का ठीकरा? बताया गाबा टेस्ट का प्लान| Hindi News



India vs Australia 2nd Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट में महज कुछ ही घंटे बचे हुए हैं. लेकिन भारतीय टीम के प्लेयर्स में अभी भी हार की टीस बाकी है. इसकी झलक हमें शुभमन गिल के बयान में देखने को मिली. उन्होंने उस हार का इशारा भारत की बैटिंग पर किया है. भारत को मुकाबले में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन अब गाबा में टीम इसकी भरपाई करने को तैयार है. 
क्या बोले गिल?
शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘बल्लेबाजी इकाई के तौर पर हम पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेंगे. हमने इस बारे में चर्चा की है और हर बल्लेबाजी की अपनी योजना है. एक बल्लेबाज के रूप में मेरे पास अब भी अपने तरीके से खेलने की स्वतंत्रता है. मेरे लिये मुख्य चुनौती यह है कि दूसरे छोर और स्कोरबोर्ड से प्रभावित हुए बिना मैं अपने तरीके से बल्लेबाजी कर सकूं.’
गिल ने ली जिम्मेदारी 
उन्होंने आगे कहा, ‘उस मैच में ऐसा समय था जब मुझे अधिक गेंद सामना करने का मौका नहीं मिला. शायद चार ओवर में सिर्फ एक गेंद. इसके बाद मैंने एक ऐसी गेंद का सामना किया जिसे आंकने में पूरी तरह से विफल रहा. ये वे चुनौतियां हैं जिनका आप सामना करते हैं. मैच के दौरान हो सकता है कि आप चार ओवर तक एक भी गेंद का सामना न करें या आपको लगातार 18 गेंदों का सामना करना पड़े. पिछले टेस्ट में दूसरे छोर पर जो हुआ उसके कारण पहली पारी में मेरी बल्लेबाजी प्रभावित हुई. मैं उसकी जिम्मेदारी अपने ऊपर लेता हूं.’
ये भी पढ़ें.. CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी पर आ गया फैसला, ICC ने मानी पाकिस्तान की शर्त, हाईब्रिड मॉडल के लिए तैयार PCB
गाबा टेस्ट की कैसी है तैयारी
गाबा टेस्ट को लेकर गिल ने कहा, ‘एडीलेड टेस्ट में हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन श्रृंखला अब भी 1-1 से बराबर है. हम इसे तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला की तरह लेंगे और अगर हम इसे जीतते हैं तो मेलबर्न और सिडनी में इसका फायदा मिलेगा.’



Source link