‘मुझे अवॉर्ड क्यों दे रहे हैं?’ प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद धोनी का अटपटा बयान, फैंस रह गए दंग

admin

‘मुझे अवॉर्ड क्यों दे रहे हैं?’ प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद धोनी का अटपटा बयान, फैंस रह गए दंग



IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सोमवार को खेले गए IPL मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) को 5 विकेट से हरा दिया. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने इस मैच में 11 गेंदों पर 26 रन ठोकते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को जीत दिलाई है. महेंद्र सिंह धोनी इस मैच में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे, तब चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 30 गेंदों पर 56 रनों की दरकार थी. महेंद्र सिंह धोनी और शिवम दुबे ने मिलकर सिर्फ 27 गेंदों पर 57 रनों की अटूट साझेदारी की और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ 167 रनों का लक्ष्य हासिल करने में मदद की.
धोनी का अटपटा बयान
महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैच में 236.36 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 4 चौके और 1 छक्का जमाया. महेंद्र सिंह धोनी ने इसके अलावा लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के खिलाफ IPL मैच में विकेट के पीछे एक कैच, एक स्टंपिंग और एक रन आउट किया. महेंद्र सिंह धोनी को उनके इस बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड दिया गया. हालांकि मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने अपने एक अटपटे बयान से फैंस को चौंका दिया है.
‘मुझे अवॉर्ड क्यों दे रहे हैं?’
महेंद्र सिंह धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘आज भी मैं यही सोच रहा था – ‘वे मुझे अवॉर्ड क्यों दे रहे हैं?’ नूर अहमद ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की.’ महेंद्र सिंह धोनी ने सवाल उठाया कि जब बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर नूर अहमद ने अच्छी गेंदबाजी की थी, तो उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ क्यों चुना गया. बता दें कि नूर अहमद ने अपने 4 ओवरों में 3.20 की इकोनॉमी रेट से केवल 13 रन दिए थे, जबकि उस रात अधिकांश गेंदबाज संघर्ष कर रहे थे.
‘यह कठिन मैच था’
महेंद्र सिंह धोनी ने आगे कहा, ‘जीतकर अच्छा लग रहा है. बदकिस्मती से हम पिछले मैच नहीं जीत सके लेकिन इस जीत से आत्मविश्वास बढ़ा है. यह कठिन मैच था और जीतने की खुशी है. उम्मीद है कि इससे टीम की लय बनेगी. पिछले मैचों में हम गेंदबाजी करते समय पहले छह ओवर में जूझ रहे थे, लेकिन बीच के ओवरों में वापसी की. हमें बल्लेबाजी यूनिट के तौर पर भी मनचाही शुरूआत नहीं मिल पा रही थी. बल्लेबाजी यूनिट का प्रदर्शन भी अच्छा रहा लेकिन और बेहतर हो सकता है.’



Source link