‘मुझ पर धर्म बदलने का दबाव बनाया गया’, पाकिस्तान के हिन्दू क्रिकेटर का अमेरिका में छलका दर्द

admin

'मुझ पर धर्म बदलने का दबाव बनाया गया', पाकिस्तान के हिन्दू क्रिकेटर का अमेरिका में छलका दर्द



पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने दावा किया है कि उनका करियर पाकिस्तान में धर्म को लेकर भेदभाव की वजह से बर्बाद हो गया. संयुक्त राज्य अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में बोलते हुए दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के सामने आने वाली चुनौतियों पर खुलकर बात की है. दानिश कनेरिया के मुताबिक उन्होंने और अन्य अल्पसंख्यक लोगों ने पाकिस्तान में दुर्व्यवहार के अपने अनुभव साझा किए और भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई. दानिश कनेरिया ने इस बात पर जोर दिया कि उन्हें पाकिस्तान में कभी वह सम्मान और पहचान नहीं मिली जिसके वे हकदार थे, जिसके कारण उन्हें अंततः संयुक्त राज्य अमेरिका जाना पड़ा.
‘मुझ पर बार-बार धर्म बदलने का दबाव बनाया गया’
दानिश कनेरिया ने यह भी आरोप लगाया कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम में उनके पूर्व साथी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने उन पर बार-बार इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाया. दानिश कनेरिया ने खुलासा किया कि जहां इंजमाम-उल-हक और शोएब अख्तर जैसे कुछ खिलाड़ियों ने उनका समर्थन किया, वहीं शाहिद अफरीदी सहित अन्य साथी खिलाड़ियों ने उनके लिए चीजें मुश्किल बना दीं और यहां तक ​​कि उनके साथ खाना खाने से भी परहेज किया.
 (@ANI) March 12, 2025

(@ani_digital) March 12, 2025

पाकिस्तान के हिन्दू क्रिकेटर का छलका दर्द
ANI से बात करते हुए दानिश कनेरिया ने कहा, ‘मैंने भी बहुत भेदभाव का सामना किया है और मेरा करियर बर्बाद हो गया. मुझे पाकिस्तान में वह सम्मान नहीं मिला जिसका मैं हकदार था. इस भेदभाव के कारण, मैं आज अमेरिका में हूं. हमने जागरूकता बढ़ाने और अमेरिका को यह बताने के लिए बात की कि हमने कितना कुछ सहा है ताकि कार्रवाई की जा सके.’
‘मेरा करियर बर्बाद हो गया’
पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की दुर्दशा पर कांग्रेस की ब्रीफिंग में पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले अंतिम हिंदू क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने कहा, ‘आज हमने चर्चा की कि हमें किस तरह भेदभाव से गुजरना पड़ा और हमने इन सभी चीजों के खिलाफ आवाज उठाई. मेरे साथ भी ऐसी चीजें हुई हैं. मेरा करियर बर्बाद हो गया और मुझे पाकिस्तान में बराबर सम्मान नहीं मिला. इसलिए हम यहां अमेरिका में हैं. हम सिर्फ जागरूकता फैलाना चाहते थे.’
‘मेरे साथ खाना नहीं खाया’
दानिश कनेरिया ने कहा, ‘मैं अपने करियर में अच्छा कर रहा था और काउंटी क्रिकेट भी खेल रहा था. इंजमाम-उल-हक ने मेरा बहुत साथ दिया और वह एकमात्र कप्तान थे जिन्होंने ऐसा किया. उनके साथ शोएब अख्तर भी थे. शाहिद अफरीदी और कई अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने मुझे बहुत परेशान किया और मेरे साथ खाना नहीं खाया. शाहिद अफरीदी ही मुख्य व्यक्ति थे जिन्होंने मुझे धर्म परिवर्तन करने के लिए कहा और उन्होंने कई बार ऐसा किया. इंजमाम-उल-हक कभी इस तरह से बात नहीं करते थे.’
पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट मैच खेले
पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट मैच खेलने वाले दानिश कनेरिया पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले दूसरे हिंदू क्रिकेटर थे. दानिश कनेरिया ने 61 टेस्ट मैचों में 261 विकेट लिए थे. दानिश कनेरिया ने 18 वनडे मैचों में भी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें उन्होंने 15 विकेट लिए. वह अभी भी टेस्ट में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर हैं. पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दानिश कनेरिया चौथे नंबर पर आते हैं. दानिश कनेरिया से पहले वसीम अकरम (414), वकार यूनिस (373) और इमरान खान (362) का नाम आता है. बता दें कि फिक्सिंग के कारण प्रतिबंधित किए जाने के बाद दानिश कनेरिया का करियर पटरी से उतर गया था.



Source link