मुजफ्फरनगर का नाम बदलेगा? बीजेपी नेता ने विधान परिषद में उठाई मांग, जानिए क्या नाम सुझाया

admin

मुजफ्फरनगर का नाम बदलेगा? बीजेपी नेता ने विधान परिषद में उठाई मांग, जानिए क्या नाम सुझाया

Last Updated:March 04, 2025, 23:18 ISTMuzaffarnagar Latest News: यूपी में कई शहरों के नाम अभी तक बदले जा चुके हैं. अब इसी क्रम में मुजफ्फरनगर का भी नाम बदलने की मांग उठी है. बीजेपी नेता ने विधान परिषद में यह मांग की है.भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल. हाइलाइट्सबीजेपी नेता ने मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मांग की.मोहित बेनीवाल ने नाम “लक्ष्मीनगर” रखने का सुझाव दिया.जनपद वासियों ने भी इस मांग का समर्थन किया.मुजफ्फरनगर. मोहित बेनीवाल ने विधान परिषद के बजट सत्र की कार्रवाई में महाभारत काल से जुड़ें जनपद मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर “लक्ष्मीनगर” करने की मांग की. विधान परिषद सदस्य और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने सदन में कहा कि हमारी परम्पराओं के प्रति सम्मान हेतु हमारी भूमि, नगरों के नाम भी सभ्यता, परंपरा के अनुरूप हो.

उन्होंने कहा कि आपके माध्यम से एक ऐतिहासिक मांग करना चाहता हूं. महाभारत काल से जुड़ें जनपद मुज़फ्फरनगर का नाम बदलकर “लक्ष्मीनगर” करने की मांग करता हूं. यह केवल नाम बदलने का प्रश्न नहीं है बल्कि हमारे सांस्कृतिक गौरव, सभ्यता के पुनर्जागरण और ऐतिहासिक सत्य की पुनर्स्थापना का संकल्प है.

IIT BABA ने खोला संत प्रेमानंद का राज, बोले- ‘उनके आश्रम में…’, आगे जो बताया नहीं होगा यकीन

उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर कोई साधारण भूमि नहीं है, महाभारत काल से जुड़ें हुए इसी जनपद के “शुक्रताल” में राजा परीक्षित ने ऋषि शुकदेव से भागवत पुराण का ज्ञान प्राप्त किया था. क्या यह उचित है कि यह पवित्र स्थान, एक मुगल शासक मुजफ्फर अली के नाम से जाना जाएं. यह क्षेत्र कृषि, व्यापार और आर्थिक सम्पन्नता के साथ गुड़ की मिठास का भी केंद्र है, “लक्ष्मीनगर” नाम क्षेत्र की आर्थिक प्रगति का प्रतीक बनेगा.

गरीब युवती के घर पहुंची पुलिस, दरोगा ने पूछा- कौन हो तुम? जवाब सुन अफसर के छूटे पसीने

उन्होंने यह नाम गंगा के निर्मल प्रवाह जैसा परिवर्तनकारी होगा जो हमारी सभ्यता और सांस्कृतिक गौरव को पुनः स्थापित करते हुए, इस क्षेत्र की पहचान को दिशा देगा. मोहित बेनीवाल की ओर से मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर रखने की मांग को लेकर जनपद वासियों ने भी उनकी मांग का समर्थन किया है. जनपद के लोगों का कहना है कि लंबे समय से मुजफ्फरनगर का नाम लक्ष्मी नगर रखने की मांग की जा रही है. ऐतिहासिक और प्राचीन सभ्यता से जुड़ा नाम वास्तव में स्वागत के योग्य है.
Location :Muzaffarnagar,Muzaffarnagar,Uttar PradeshFirst Published :March 04, 2025, 23:18 ISThomeuttar-pradeshमुजफ्फरनगर का नाम बदलेगा? बीजेपी नेता ने विधान परिषद में उठाई मांग

Source link