Last Updated:March 10, 2025, 17:20 ISTचंदौली के मुगलसराय में 10 मार्च को रंगारंग होली कार्यक्रम का आयोजन होगा. पलक गुप्ता द्वारा आयोजित इस उत्सव में हर्बल रंग, लाइव डीजे, लकी ड्रॉ और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे.X
रंगारंग होली इवेंट.हाइलाइट्समुगलसराय में 10 मार्च को रंगारंग होली कार्यक्रम होगा.हर्बल रंग, लाइव डीजे, लकी ड्रॉ और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम.कार्यक्रम में पारिवारिक माहौल और अश्लीलता मुक्त गाने होंगे.चंदौली: इन दिनों हर जगह रंगों के त्योहार होली का खुमार छाया है. जैसे-जैसे यह खास दिन नजदीक आ रहा है, तैयारियां भी जोरों पर हैं. इसी कड़ी में मुगलसराय के कृष्णा पैलेस में ‘रंगारंग होली’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस भव्य रंग उत्सव की आयोजक पलक गुप्ता ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि यह आयोजन 10 मार्च को दोपहर 1:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक होगा, जहां लोग अपने परिवार के साथ आकर इस खूबसूरत होली महोत्सव का आनंद उठा सकते हैं.
डांस, मस्ती और लकी ड्रॉ का मजापहली बार आयोजित हो रहे इस रंगारंग होली कार्यक्रम में कई खास सुविधाएं दी जा रही हैं. यहां आने वाले लोगों को पार्किंग की चिंता नहीं करनी होगी. इसके अलावा, चेंजिंग रूम, फ्री ड्रिंक्स, हर्बल रंग और लाइव डीजे की पूरी व्यवस्था की गई है, जिससे हर कोई इस उत्सव का भरपूर लुत्फ उठा सके. आज के समय में स्वास्थ्य को लेकर लोग काफी सतर्क रहते हैं, इसलिए इस आयोजन में केवल हर्बल रंगों का इस्तेमाल किया जाएगा, जो पूरी तरह से त्वचा के लिए सुरक्षित होंगे. वहीं, इस कार्यक्रम की एक और खासियत ‘लकी ड्रॉ’ भी होगी, जहां विजेताओं को आकर्षक इनाम दिए जाएंगे. यह इनाम जीतकर लोग अपने होली सेलिब्रेशन को और भी यादगार बना सकते हैं.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजामहोली के मौके पर अक्सर हुड़दंग और अव्यवस्था देखने को मिलती है, जिससे कभी-कभी विवाद की स्थिति बन जाती है. इसी को ध्यान में रखते हुए, आयोजकों ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. कार्यक्रम स्थल पर बाउंसर तैनात किए जाएंगे और स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट रहेगा, ताकि यहां आने वाले हर व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.इसके अलावा, होली के इस जश्न में पारिवारिक माहौल बनाए रखने पर खास जोर दिया गया है. यहां बजने वाले गाने पूरी तरह से अश्लीलता मुक्त होंगे, ताकि किसी व्यक्ति या समुदाय की भावनाओं को ठेस न पहुंचे. आयोजकों ने सभी लोगों से अपील की है कि अपने परिवार के साथ इस रंगारंग होली उत्सव में शामिल होकर खूब इंजॉय करें और यादगार पल बनाएं.
Location :Chandauli,Uttar PradeshFirst Published :March 10, 2025, 17:18 ISThomeuttar-pradeshरंग और उमंग के साथ जीतें बंपर इनाम! मुगलसराय में खास होली इवेंट!