मुफ्त में बनाए जाएंगे आईएएस और आईपीएस, अमेठी के लोग यहां ले सकते हैं फटाफट एडमिशन

admin

कोई तो बचा लो... लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में आग के बाद मच गई अफरा-तफरी

Last Updated:April 14, 2025, 23:58 ISTअमेठी में अभ्युदया योजना के तहत यूपीएससी, यूपीपीसीएस, नीट आदि परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी कराई जा रही है. इससे आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को लाभ मिल रहा है.X

अभ्युदया योजना में तैयारी करते बच्चेअमेठी: कई युवाओं का सपना होता है कि वह देश की सबसे बड़ी मानी जाने वाली परीक्षा सिविल सर्विसेज परीक्षा में बैठें और उसे पास करें. इस परीक्षा को पास करने के लिए सही रणनीति बनाकर पढ़ाई करनी पड़ती है. अब सिविल की तैयारी भी काफी महंगी हो गई है. ऐसे में आर्थिक समस्याओं के अभाव में कई विद्यार्थी ऐसे होते हैं जो इन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पाते और अपने मन को मार कर बैठ जाते हैं. अब ऐसे लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है.

अब अमेठी जिले में भी उत्तर प्रदेश सिविल सर्विसेज के साथ कई महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नि:शुल्क कराई जा रही है. इसके लिए केंद्र पर सुयोग अध्यापकों को जिम्मेदारी दी गई है. ऐसे में कहीं ना कहीं अभ्युदया योजना अभ्यर्थियों के लिए वरदान बनी है. इसी योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी निशुल्क कराई जा रही है.

अमेठी की बात करें तो जिले में अभ्युदया योजना के अंतर्गत यूपीएससी, यूपीपीसीएस और नीट के अलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रशिक्षण शुरू हो गया है. गौरीगंज के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जीजीआईसी में इसके लिए केंद्र निर्धारित है. इसके अलावा अन्य केंद्र पर भी इसके आवेदन के बाद विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

बाहर न कर पाते तैयारी, हो रहा फायदाअभ्युदया योजना में पीसीएस की तैयारी कर रहे एक प्रतियोगी परीक्षा के छात्र ने कहा, “बाहर हम इस परीक्षा को पास करने के लिए तैयारी न कर पाते. हमें पैसों की दिक्कत होती. बाहर रहने की दिक्कत होती, हमारा समय खराब होता और हमें कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता लेकिन सरकार की तरफ से अभ्युदया योजना के तहत हमें इस योजना में बहुत अच्छी तरीके से लाभ मिल रहा है. यहां पर सभी प्रकार की सुविधा हमें मिल रही है और हमें किसी पर प्रकार की दिक्कत नहीं है.”

एक छात्रा ने कहा कि गरीबों के लिए यह योजना एकदम वरदान की तरह है. खास करके लड़कियों को तो ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. अब सबको यहीं पर जिले में ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी निशुल्क करने का मौका मिल रहा है. भविष्य में हम सब अधिकारी बन जाएंगे तो परिवार और समाज का नाम रोशन करने में सहायता मिलेगी. उन्होंने कहा कि यहां पर पुस्तकालय हमें विधिवत जानकारी दी जाती है और हमें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होती. यह बहुत ही अच्छी योजना है.

बच्चों को तैयारी कराने वाले विशेषज्ञ अंकित शुक्ला बताते हैं कि इस योजना में उन बच्चों को मदद मिल पा रही है जो बच्चे बाहर जाकर पढ़ने में असक्षम हैं. सरकार की यह बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है. इससे बच्चों को उनके भविष्य को बेहतर बनाने के साथ ही शिक्षा बेहतर बनाने मे भी मदद मिल रही. इसमें जो भी विद्यार्थी आवेदन करेंगे उन्हें निशुल्क तैयारी कर अधिकारी बनने में उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा.
Location :Amethi,Sultanpur,Uttar PradeshFirst Published :April 14, 2025, 23:58 ISThomecareerमुफ्त में बनाए जाएंगे आईएएस और आईपीएस, अमेठी के लोग यहां ले सकते हैं एडमिशन

Source link