मथुरा में घूम रही थी मैजिक गाड़ी, अंदर बैठे थे 3 युवक, तलाशी लेते ही चकराया पुलिस का माथा

admin

मथुरा में घूम रही थी मैजिक गाड़ी, अंदर बैठे थे 3 युवक, तलाशी लेते ही चकराया पुलिस का माथा

मथुरा. यूपी के मथुरा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां दिल्ली-आगरा हाइवे के अलवर पुल के समीप उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मांस से भरे छोटा हाथी के चालक से गौ रक्षकों की मारपीट हो गई. मारपीट को देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छोटा हाथी और ड्राइवर को कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने जब गाड़ी की जांच की तो उसके भी होश उड़ गए.

हिंदूवादी लोगों का आरोप था कि छटीकरा से ऑटो में सवार तीन युवक मथुरा की तरफ आ रहे थे. रास्ते में उन्हें एक छोटा हाथी दिखाई दिया, जिसमें से बदबू आ रही थी. तभी ऑटो में सवार तीनों युवकों को शक हुआ. जिसके बाद उन्होंने छोटा हाथी चालक को रोकने के लिए कहा, तो चालक ने ऑटो में टक्कर मार दी. हालांकि छोटा हाथी चालक को मांस के साथ मंडी चौराहे के समीप कथित गौ रक्षकों ने रोक लिया. वहीं रवि नामक गौ रक्षक पर उस छोटा हाथी चालक के साथ मारपीट करने का आरोप है, जिसमें उसका सर भी फट गया है.

घर आई भांजी से मामा को हो गया प्यार, फिर दोनों ने की हदें पार, अब हर कोई कह रहा- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मांस से भरे छोटा हाथी को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं ऑटो में सवार युवकों का कहना है कि छोटा हाथी में 15 से 20 मांस के कट्टे रखे हुए हैं. उन्होंने आगे बताया कि हम अलवरपुर के समीप एक मैजिक गुजरी. तभी उसमें से हमें बदबू आई तो हमने उसका पीछा किया. पीछा करते समय जब उसे रुकने को कहा तब उसने मेरे टेपों में ही टक्कर मार दी. जिसके बाद ड्राइवर ऑटो से निचे उतरा और उसने मेरे एक साथी के कान के पास कांच मार दिया जिससे उसका कान फट गया. वहीं युवक ने बताया कि मैजिक में सवार लोगों के साथ अन्य 10 से 12 लोगों ने हमें तीनों लोगों को खूब गिराकर मारा है.

सज-धजकर हाइवे पर खड़ी रहती थी 4 ‘महिलाएं’, आधी रात को जंगल में चलने का करती थी इशारा, ऐसे खुला राज

वहीं युवक ने आगे बताया कि जिस मैजिक से मांस की बदबू आ रही थी उसमें तीन लोग थे और हम भी तीन लोग ऑटो में सवार थे. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और पुलिस ने जब मैजिक के अंदर तलाशी ली तो उसके अंदर बोरियों के कट्टे में मांस पाया गया. पुलिस ने मौके पर मैजिक और उसमें मौजूद लोगों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस आगे मामले की जांच कर रही है.
Tags: Mathura news, UP newsFIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 22:26 IST

Source link