मथुरा में 5 साल के मासूम की बर्बर हत्या, साधु की पोशाक पहनकर आया था कातिल, वजह ढूंढ रही पुलिस

admin

मथुरा में 5 साल के मासूम की बर्बर हत्या, साधु की पोशाक पहनकर आया था कातिल, वजह ढूंढ रही पुलिस



नितिन गौतम/ मथुरा: धर्म नगरी मथुरा से एक दिल दहाल देने और हैरान करने वाली सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां साधु भेषधारी एक शख्स ने घर के बाहर सड़क पर खेल रहे 5 वर्षीय बालक का पैर पकड़ कर सड़क पर पटक दिया, जिससे मैके पर ही बच्चे की मौत हो गई. वहीं वारदात की जानकारी होते ही आस पास मौजूद लोगों ने साधु भेषधारी आरोपी शख्स को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी, मारपीट के बाद आरोपी जब अधमरा हो गया तो उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

जानकारी के मुताबिक पूरी वारदात मथुरा जिला में गोवर्धन थाना क्षेत्र के राधाकुंड की है. जहां घर के बाहर सड़क पर 5 वर्षीय बालक अंकित खेल रहा था. तभी साधु की पोशाक धारण किए एक शख्स वहां पहुंचा और बच्चे का पैर पकड़ उसे जमीन पर पटक कर मार डाला. वहीं बच्चे के रोने की आवाज सुन जब आस पास के ग्रामीण पहुंचे तो सन्न हो गए. इधर आरोपी साधु लोगों की भाड़ देख मौके से फरार होने की कोशिश करने लगा लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी.

पुलिस पर ग्रामीणों का गंभीर आरोपवारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को छुड़ाने का प्रयास करने लगी तो लोग भड़क गए. हालांकि किसी तरह पुलिस ने आरोपी को भीड़ के चंगुल से आजाद कराकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया है, जहां उसका पुलिस अभिरक्षा में इलाज जारी है. वहीं मासूम बच्चे के शव को पुलिस जब कब्जे में लेने के लिए पहुंची तो गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस और एंबुलेंस की गाड़ी पर पथराव कर दिया. हालांकि पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर शव कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिसदरअसल नाराज ग्रामीणों और पीड़ित परिजनों का आरोप है कि राधाकुंड ने बांग्लादेशी और रोहिंग्या बड़ी तादात में निवास कर रहे हैं, जो आए दिन वारदातों को अंजाम देते रहते हैं. पहले भी इस तरह की कई वारदातों को साधु भेषधारी दे चुके हैं. इलके खिलाफ शिकायत होती है लेकिन शासन-प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता है. वहीं पूरे मामले को लेकर एसपी ग्रामीण त्रिगुण बिसेन का कहना है कि आरोपी का नाम ओमप्रकाश है लेकिन उसने ऐसा क्यों किया इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. फिलहाल पुलिस आरोपी से कारणों का पता करने का प्रयास कर रही है.
.Tags: Brutal crime, Cruel murder, Mathura hindi news, Mathura news, Mathura policeFIRST PUBLISHED : August 20, 2023, 00:32 IST



Source link