मथुरा के क्रिसमस कार्निवाल में दिख रही हिंदुस्तानी संस्कृति, इंडिया गेट बना लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र

admin

मथुरा के क्रिसमस कार्निवाल में दिख रही हिंदुस्तानी संस्कृति, इंडिया गेट बना लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र



रिपोर्ट : चंदन

मथुरा. मथुरा के जीआईसी मैदान में क्रिसमस कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है. 25 दिसंबर तक चलनेवाले इस मेले का मुख्य आकर्षण मेले के एंट्री प्वाइंट पर बना इंडिया गेट है. यह इंडिया गेट दिल्ली के इंडिया गेट की थीम पर बनवाया गया है. इस मेले में ऊंट पर सवारी करना लोगों की पसंद आ रहा है. मेले में भारत के ज्यादातर हिस्सों से आए लोगों ने करीब 80 दुकानें लगाई हैं. राजस्थानी अचार, कश्मीरी शॉल और मेवा, मुरादाबाद के फर्नीचर के साथ-साथ कई खूबसूरत दुकानें इस मेले में हैं. इस मेले का मुख्य उद्देश्य है पुरानी संस्कृति को बरकरार रखना और मथुरा के लोगों को भारत के अन्य अन्य क्षेत्रों का सामान आसानी से उपलब्ध करवाना है. इस मेले में एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है जिसमें आनेवाले लोग परिवार के साथ सेल्फी का लुफ्त उठा रहे हैं.

मेले के संबंध में मैनेजर सत्यम सिंह तोमर ने बताया कि मेला लगाना हमारी सांस्कृतिक एवं पुरानी परंपरा है. हमारा यही उद्देश्य है कि हम लोगों को अपनी पुरानी संस्कृति के बारे में बता पाएं. इस मेले में ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो आज की जेनरेशन को पता ही नहीं है. इस मेले में मुख्य आकर्षण का केंद्र इंडिया गेट है, जिसकी चौड़ाई 50 फीट और ऊंचाई 60 फीट है. लोगों ने इंडिया गेट सिर्फ दिल्ली में देखा है लेकिन अब मथुरा में भी लोग इंडिया गेट का लुफ्त उठा रहे हैं. यहां करीब 80 से 90 दुकानें लगी हुई हैं. जहां लोग खरीदारी कर रहे हैं.

मेले में दुकान लगाने आए कश्मीर के सरताज अमन मलिक ने बताया कि वे कश्मीर से आए हुए हैं. उन्होंने ड्राई फ्रूट की अनेक वैरायटी अपने स्टॉल पर सजाई हुई हैं. साथ ही कश्मीरी शॉल, कश्मीरी सूट तो है हीं, और भी बहुत सी चीजें हैं. मेले में घूमने आईं टीना सैनी ने बताया हमें मेला देख कर बहुत अच्छा लग रहा है. इस क्रिसमस मेले में हमें बहुत कुछ देखने को मिला है. मथुरा में पहली बार इंडिया गेट देखने को मिल रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Christmas, Mathura news, UP newsFIRST PUBLISHED : December 19, 2022, 19:35 IST



Source link