Last Updated:April 19, 2025, 19:14 ISTMathura News In Hindi: मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में गर्मी में 108 दिन तक फूल बंगला सजाने की परंपरा है, जिसमें देशी-विदेशी फूलों का उपयोग होता है. भक्त अपनी श्रद्धा अनुसार सजवाते हैं.X
Banke Bihariहाइलाइट्सभगवान बांके बिहारी को आम का पन्ना और ठंडाई का भोग लगता है.108 दिन तक फूल बंगला सजाने की परंपरा है.फूल बंगला सजाने में देशी-विदेशी फूलों का उपयोग होता है.मथुरा: गर्मी में भगवान बांके बिहारी को भोग लगाने के लिए खास व्यंजन बनाए जाते हैं. ठाकुर को ठंडे पेय पदार्थ का भोग लगाया जाता है, वहीं मंदिर की रसोई में सेवायत पुजारी उनके लिए विशेष भोग तैयार करते हैं. मंदिर में जी गोस्वामी समाज की सेवा होती है और इस परिवार के सदस्य ठाकुर बांके बिहारी के लिए प्रसादी बनाते हैं. इसमें भगवान को आम का पन्ना और ठंडाई आदि भोग में अर्पित की जाती हैं.
देशी विदेशी फूलों से सजाया जाता है ठाकुर का प्रांगणगर्मी का समय आते ही लोग अपने आराध्य के लिए कई उपाय करने लगते हैं. वृन्दावन के बांके बिहारी मंदिर में गर्मी के समय फूल बंगला सजाने की परंपरा है. हर साल गर्मी में बिहारी जी के मंदिर में फूल बंगला सजाया जाता है. मंदिर के सेवायत पुजारी शालू गोस्वामी ने बताया कि 108 दिन तक फूल बंगला सजाया जाता है. भक्त अपनी श्रद्धा और क्षमता के अनुसार फूल बंगला सजवाते हैं. पहले यह सिर्फ शाम को सजता था. शालू बताते हैं कि ठाकुर जी को खुशबूदार फूलों में विराजमान किया जाता है. फूल बंगला सजाने के लिए मथुरा, अलीगढ़, आगरा और बेंगलुरु से फूल मंगाए जाते हैं. कुछ फूल विदेश से भी मंगाए जाते हैं. फूल बंगलों में सबसे ज्यादा रायवेल फूल का उपयोग होता है. गुलाब, गेंदा और चमेली के फूल भी बंगला सजाने में काम आते हैं.
बंगला सजवाने की तारीख हो चुकीं फुल बांके बिहारी मंदिर के सेवायत पुजारी शालू गोस्वामी ने यह भी बताया कि भक्त अपनी श्रद्धा और आस्था के अनुसार फूल बंगला सजाते हैं. जिसकी जैसी श्रद्धा है वह उसी प्रकार का बंगला सजवाता है 108 दिन तक भगवान बांके बिहारी मंदिर में फूल बंगले का कार्यक्रम चलता है. इस साल फूल बंगले सजवान की जो बुकिंग पूरी हो चुकी हैं. अगले साल जो भक्त रह गए हैं उनका नंबर आएगा. भक्तों को अब ठाकुर के बंगले सजवान के लिए अगले साल तक इंतजार करना पड़ेगा. गर्मी में भगवान बांके बिहारी को भोग लगाने के लिए विशेष प्रकार के व्यंजन तैयार किए जाते हैं. ठाकुर को शीतल और ठंडा पेय पदार्थ का भोग लगाया जाता है, तो वहीं मंदिर की रसोई में मंदिर के सेवायत पुजारी उनके लिए विशेष भोग तैयार करते हैं. मंदिर में जी गोस्वामी समाज की सेवा होती है. इस परिवार से संबंधित सदस्य ठाकुर बांके बिहारी के लिए प्रसादी तैयार करते हैं इसमें भगवान को आम का पन्ना और ठंडाई आदि भोग में अर्पित की जाती हैं.
बृजवासी सजाते हैं बिहारी जी के मनमोहन हो शालू गोस्वामी ने बताया कि भगवान बांके बिहारी मंदिर के प्रांगण में बंगला सजाने का काम बाहरी कारीगर करते हैं. लेकिन ठाकुर जी के मनमोहन को सजाने का काम केवल बृजवासी ही करते हैं. ठाकुर जी बृजवासियों के अलावा किसी और से अपने मनमोहन को सजवाना नहीं चाहते.
Location :Mathura,Uttar PradeshFirst Published :April 19, 2025, 19:14 ISThomeuttar-pradeshBanke Bihari Mandir: बांके बिहारी को गर्मी में चढ़ता विशेष भोग