मस्जिद में दो मुस्लिम युवक पढ़ रहे थे नमाज, तभी दोनों के बीच हुआ कुछ ऐसा, मच गया हड़कंप

admin

मस्जिद में दो मुस्लिम युवक पढ़ रहे थे नमाज, तभी दोनों के बीच हुआ कुछ ऐसा, मच गया हड़कंप

बलरामपुर. यूपी के बलरामपुर के मदरसे में हुई छात्र अयान की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. मामूली विवाद में कुरान की कसम खाकर साथी छात्र ने ही अयान की हत्या कर दी. सबूत और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मृतक के एक साथी छात्र फरहान को गिरफ्तार कर लिया है. हत्यारोपी छात्र फरहान की उम्र भी 12 वर्ष है. घटना के एक सप्ताह पूर्व दोनों छात्रों के बीच मस्जिद में नमाज पढ़ते समय विवाद हुआ था. मस्जिद में ही दोनों छात्रों ने कुरान की कसम खाते हुए एक दूसरे को जान से मार देने की बात कही थी.

घटना के एक दिन पूर्व गुरुवार की शाम फरहान ने अपने एक रिश्तेदार से गूगल पे के जरिए ऑनलाइन 300 रुपए मंगवाए थे. तुलसीपुर कस्बे की एक दुकान पर जाकर उसने 100 रुपए का चाकू खरीदा था. चाकू खरीदने के बाद उसे अपने सूटकेस में रख दिया था. रात में सोते समय हत्यारोपी छात्र फरहान ने अयान के पेट में चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी.

लड़की के साथ ट्रेन में चढ़ा युवक, GRP ने पूछा- कौन हो दोनों? पता चलते ही, कोच में मचा हड़कंप

अयान की हत्या करने के बाद हत्यारोपी छात्र फरहान ने कपड़े बदलकर अपने सूटकेस में रखे, फिर उसी कमरे में आकर अयान के बगल ही सो गया. शुक्रवार की सुबह अयान की हत्या की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. इस सनसनीखेज हत्याकांड से पुलिस विभाग की भी नींद उड़ गई थी. फोरेंसिक टीम ने पूरे घटनास्थल को अपने घेरे में ले लिया था. दो दिनों की मशक्कत के बाद पुलिस ने सबूत और साक्ष्यों के आधार हत्यारोपी छात्र फरहान को गिरफ्तार कर लिया.

60 साल का शख्स कमरे में कर रहा था रोमांस, अचानक पहुंची पुलिस, 2 लड़कियां देख उड़े होश

एएसपी योगेश कुमार ने बताया कि अयान और फरहान के बीच मस्जिद में लड़ाई हो गई थी. इसी लड़ाई में दोनों ने कुरान की कसम खाते हुए एक दूसरे को मार डालने की धमकी दी थी. छात्रावास में रह रहे छात्रों ने दोनों के बीच लड़ाई की पुष्टि की है. लेकिन दो बच्चों के बीच मामूली लड़ाई एक बड़े हत्याकांड में बदल जायेगी, इसका अंदाजा किसी को नहीं था. पुलिस ने हत्यारोपी बाल अपचारी फरहान को बाल सुधार गृह भेज दिया है.
Tags: Balrampur news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 4, 2024, 20:27 IST

Source link