‘मस्जिद के लिए हुए शहीद’, संभल के MLA इकबाल महमूद ने दिया विवादित बयान

admin

'मस्जिद के लिए हुए शहीद', संभल के MLA इकबाल महमूद ने दिया विवादित बयान

भीष्म सिंह देवलसंभल. यहां हुए उपद्रव में हुई मौत पर सम्भल विधायक इकबाल महमूद ने कहा कि मैं उनके गम में शामिल होने आया हूं. अल्लाह ताला इस बच्चे को जन्नत बक्शे. यह शहीद हुआ है; मस्जिद के नाम पर शहीद हुआ है. पूरे मुस्लिम कौम के लिए शहीद हुआ है. यहां जो कुछ हुआ, वह अच्छा नहीं हुआ. जिसने भी ये सब किया है, वह अच्छा नहीं किया. यह बच्चा कम उम्र का था. मैं सभी 5 जगह गया हूं जहां पर मृतकों के परिवारों से मैंने अपनी संवेदना दी है. उनकी बात को सुना है. हमारा डेलिगेशन आने वाला था लेकिन यहां के डीएम ने पाबंदी लगाई है.विधायक इकबाल महमूद ने कहा कि हमें 10 तारीख तक रोका गया है. अब 10 दिसंबर के बाद हमारा प्रतिनिधिमंडल आएगा और फिर हर शहीद के घर पर जाकर उनको संवेदनाएं देंगे. यह डेलिगेशन अखिलेश यादव की तरफ से भेजा जा रहा है. उनका बच्चा तो ला नहीं सकते, लेकिन हम उनके परिवार की जो सहायता होगी; वह करेंगे.FIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 18:56 IST

Source link