MS Dhoni revealed many secrets about his friendship with Virat Kohli gave sensational statement IPL 2025 | IPL 2025: ‘रिश्ते के बारे में बात करूंगा, मैसेज नहीं…’, विराट से दोस्ती पर धोनी का सनसनीखेज बयान

admin

MS Dhoni revealed many secrets about his friendship with Virat Kohli gave sensational statement IPL 2025 | IPL 2025: 'रिश्ते के बारे में बात करूंगा, मैसेज नहीं...', विराट से दोस्ती पर धोनी का सनसनीखेज बयान



MS Dhoni Virat Kohli Friendship: भारत के महान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और सुपरस्टार विराट कोहली की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. दोनों एक-दूसरे के साथ 11 साल तक क्रिकेट खेले हैं. इस दौरान ज्यादातर मौकों पर विराट के कप्तान धोनी रहे हैं. भारतीय क्रिकेट में इन दो दिग्गजों के बीच दोस्ती काफी मशहूर है. हालांकि, इस दौरान उनके बीच एक पतली रेखा बनी है. इसका खुलासा पूर्व भारतीय कप्तान धोनी ने की है.
विराट को मिला धोनी का साथ
चेन्नई सुपरकिंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी ने कोहली के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है. विराट ने जब 2008 में डेब्यू किया था, उस वक्त धोनी बड़े खिलाड़ी बन चुके थे. कोहली के टीम में आने के बाद माही ने इस युवा खिलाड़ी का भरपूर साथ दिया. कुछ मैचों में फेल होने के बावजूद उन्होंने विराट को टीम में बनाए रखा और लगातार मौके दिए. आज वह दुनिया के टॉप बल्लेबाज बन गए हैं.
धोनी ने क्या कहा?
आईपीएल के बीच धोनी ने एक इंटरव्यू में विराट को लेकर की बात की है. उन्होंने जियोहॉटस्टार पर कहा, ”वह शुरू से ऐसे व्यक्ति थे जो योगदान देना चाहते थे. वह कभी भी 40 या 60 से खुश नहीं थे. वह 100 रन बनाना चाहते थे और अंत तक नाबाद रहना चाहते थे. इसलिए वह भूख शुरुआत से ही थी. जिस तरह से उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में सुधार किया और प्रदर्शन करने की उनकी इच्छा ने उन्हें आगे बढ़ाया. उन्होंने अपने फिटनेस स्तर को बढ़ाया और हमेशा मैदान पर मौजूद रहे. तो वह हमेशा ऐसे ही थे. वह आते और बात करते- मैं अब क्या कर सकता था? मैं यह कर सकता था.”
ये भी पढ़ें: घर छोड़ा, दूसरों के कपड़े धोए और 11 बॉल में फिफ्टी मारी, दिल्ली के नए ‘राजा’ की कहानी
विराट से रिश्ते पर धोनी की बात
धोनी ने आगे कहा, ”हमारी बहुत सारी बातचीत हुई और इससे हम खुल गए. फिर मैंने उन्हें ईमानदार राय दी. बस अपनी बात को रखा और इस तरह रिश्ता बढ़ा. यह उस समय कप्तान और एक नए खिलाड़ी की तरह अधिक था, लेकिन एक बार जब आप बातचीत करते रहते हैं, तो आप दोस्त बन जाते हैं. लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि हमारे बीच वह रेखा है – वरिष्ठ और एक जूनियर के बारे में – हालांकि अभी भी दोस्त हैं. हम दोनों कप्तान नहीं हैं. इसका मतलब है कि टॉस से पहले हमारे पास अधिक समय हो सकता है.”
ये भी पढ़ें: दिल्ली से हारते ही मैदान पर उतरे LSG के मालिक संजीव गोयनका, ऋषभ पंत की लगाई क्लास? केएल राहुल की आई याद
माही ने विराट को किया था मैसेज
विराट ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने टेस्ट की कप्तानी से इस्तीफा दिया था तो केवल धोनी एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने उनसे संपर्क किया था. धोनी मोबाइल का शौकीन नहीं है. उन्होंने अपने करियर के सबसे महत्वपूर्ण निर्णयों में से एक के बाद कोहली को मैसेज भेजा. यह कुछ ऐसा है जिसे विराट हमेशा संजो कर रखेंगे. धोनी ने इस बारे में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि मैसेज किस बारे में था और इसके पीछे का तर्क समझाया.
धोनी ने कर दिया इनकार
धोनी ने आगे कहा, “मैं रिश्ते के बारे में बात करूंगा, मैसेज के बारे में नहीं. मुझे इसे वैसे ही रखना पसंद है क्योंकि इससे अन्य क्रिकेटरों को मेरे पास आने और यह पूछने की अनुमति मिलती है कि क्या उनके दिमाग में कुछ है. उन्हें कुछ भी कहो और यह बाहर नहीं आएगा, तीसरे व्यक्ति तक नहीं पहुंचेगा.  इसलिए वह विश्वास बहुत महत्वपूर्ण है. खासकर उन क्रिकेटरों के लिए जिनके साथ आपने नहीं खेला है.”



Source link