ms dhoni prayers maa dewri mandir in ranchi made day of a fan with selfie watch video | MS Dhoni: माता के दर्शन करने पहुंचे धोनी का VIDEO वायरल, भीड़ के बीच इस फैन का बना दिया दिन

admin

ms dhoni prayers maa dewri mandir in ranchi made day of a fan with selfie watch video | MS Dhoni: माता के दर्शन करने पहुंचे धोनी का VIDEO वायरल, भीड़ के बीच इस फैन का बना दिया दिन



MS Dhoni Video: आईपीएल 2025 में बल्ले से गेंदबाजों की क्लास लगाने के लिए महेंद्र सिंह धोनी प्रैक्टिस में जुट गए हैं. फैंस भी उन्हें एक्शन में देखने के लिए बेताब हैं. धोनी को आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी ने रिटेन कर लिया था. अब आगामी आईपीएल सीजन से पहले धोनी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह रांची में स्थित एक मंदिर में माता के दर्शन करने पहुंचे. रिपोर्टों के अनुसार धोनी ने रांची में स्थित मां देवड़ी मंदिर के दर्शन किए.
धोनी ने किए दर्शन
आईपीएल के सबसे सफल कप्तान धोनी को रांची स्थित मां देवड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए देखा गया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि धोनी फैंस से घिरे हुए हैं और फैंस इस दिग्गज कप्तान की एक झलक पाने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरा माही ने एक फैन का दिन बना दिया.
—  (@Itzshreyas07) January 23, 2025
इस फैन का बनाया दिन
दरअसल, दर्शन करने के बाद धोनी लौटने के लिए जैसे ही मुड़े, एक फैन उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने लगा. भीड़ के बीच घिरे धोनी ने उस फैन को निराश नहीं किया और सेल्फी के लिए चंद सेकंड्स रुक गए. फिर हंसते हुए वह आगे बढ़ गए. बता दें कि धोनी ने पिछले साल फरवरी में आईपीएल 2024 सीजन से पहले भी मां देवड़ी मंदिर में दर्शन किए थे.
CSK ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ (18 करोड़ रुपये), रवींद्र जडेजा (18 करोड़ रुपये), मथीशा पथिराना (13 करोड़ रुपये) और शिवम दूबे (12 करोड़ रुपये) को रिटेन किया था. ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने रविचंद्रन अश्विन, सैम करन, राहुल त्रिपाठी, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, नूर अहमद, डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र और नाथन एलिस जैसे स्टार खिलाड़ियों को खरीदा.
CSK का स्क्वॉड
रुतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, आर. अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद, विजय शंकर, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा, गुरजापनीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ.



Source link