Mahendra Singh Dhoni: आईपीएल 2025 के 22वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को मात दे दी. मुल्लांपुर (नई चंडीगढ़) के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए मुकाबले में एमएस धोनी ने 12 गेंदों में तीन छक्कों के साथ 27 रन की पारी खेली. हालांकि, टीम को जीत नहीं दिला सके. भले ही CSK यह मैच हार गई, लेकिन दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया. उन्होंने दुनिया की इस सबसे अमीर क्रिकेट लीग में वो करिश्मा किया, जो इससे पहले कोई भी क्रिकेटर नहीं कर पाया है.
एक कैच लेकर किया करिश्मा
पहली पारी के 8वें ओवर में धोनी एक्शन में दिखे, जब उन्होंने रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर नेहाल वढेरा को कैच आउट किया. वढेरा ने दिग्गज ऑफ स्पिनर अश्विन की गेंद पर स्लॉग करने का प्रयास किया, लेकिन गेंद बल्ले के ऊपरी किनारे पर जा लगी. धोनी स्टंप के पीछे अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर थे और पीछे की ओर कदम बढ़ाकर सुरक्षित कैच लपका.
IPL में पहली बार हुआ ये चमत्कार
एक कैच के साथ ही धोनी ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया, क्योंकि वह विकेटकीपर के तौर पर आईपीएल में 150 कैच लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए. धोनी और दिनेश कार्तिक (137) आईपीएल इतिहास में 100 से ज्यादा कैच लेने वाले विकेटकीपर हैं. कुल मिलाकर धोनी के आईपीएल में 154 कैच हैं, जिनमें से चार उन्होंने फील्डर के तौर पर लिए हैं. 2008 और 2009 के सीजन में धोनी ने सुपर किंग्स के लिए पार्थिव पटेल के साथ विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी साझा की थी. गैर विकेटकीपर के तौर पर धोनी का एक कैच 2008 के आईपीएल फाइनल में नवी मुंबई में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आया था.
IPL इतिहास में सबसे ज्यादा कैच (बतौर विकेटकीपर)
एमएस धोनी – 150दिनेश कार्तिक – 137ऋद्धिमान साहा – 87ऋषभ पंत – 76क्विंटन डिकॉक – 66
यह सभी लीगों में सुपर किंग्स के लिए धोनी का 150वां कैच भी था, जिसमें से 146 विकेटकीपर के रूप में आए हैं. 110 कैच के साथ सुरेश रैना फ्रेंचाइजी के लिए दूसरे सबसे अधिक कैच लेने वाले खिलाड़ी हैं. धोनी के पास 221 कैच और 90 स्टंपिंग के साथ टी20 क्रिकेट इतिहास (311) में विकेटकीपर द्वारा सबसे अधिक फील्डिंग डिसमिसल करने का रिकॉर्ड है. क्विंटन डिकॉक (305 आउट) इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं और 300 का आंकड़ा पार करने वाले एकमात्र अन्य खिलाड़ी हैं.