MS Dhoni Statement: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स को अपने होम ग्राउंड (चेपॉक) में लगातार तीसरी हार मिली, जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 8 विकेट से रौंद दिया. यह सीजन में चेन्नई की लगातार 5वीं हार है. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मैच के बाद कहा कि टीम को गहन चिंतन की जरूरत है और खिलाड़ियों को गलती देखकर सुधारनी होगी. बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब चेन्नई की टीम किसी एक सीजन में लगातार 5 मैच और अपने घर पर खेलते हुए लगातार तीन मैच हारी है.
‘गलतियां सुधारनी होंगी’
केकेआर ने सुनील नारायण (13 रन देकर तीन विकेट और 44 रन) के ऑलराउंड प्रदर्शन से चेन्नई सुपर किंग्स को 59 गेंद रहते 8 विकेट से हरा दिया. नारायण मैन ऑफ द मैच रहे. धोनी ने मैच खत्म होने के बाद कहा, ‘बस आज ही नहीं इस सीजन में कई बार चीजें हमारे पक्ष में नहीं गई हैं. हमें देखना होगा कि हम कहां गलती कर रहे हैं और उन्हें सुधारना होगा. हमें गहन चिंतन की जरूरत है.’
‘आज मुझे लगा कि…’
धोनी ने आगे कहा, ‘आज मुझे लगा कि हमारे पास पर्याप्त रन नहीं हैं. स्थिति चुनौतीपूर्ण थी लेकिन हमें उससे निपटना चाहिए था. गेंद रुक कर आ रही थी और वैसे स्पिन आक्रमण के सामने यह मुश्किल होता है. आप विकेट गंवा देते हैं तो मैच में वापस आना मुश्किल होता है.’ धोनी ने कहा, ‘हमारे पास बेहतरीन सलामी बल्लेबाज हैं. पर जरूरी है कि स्कोरबोर्ड को देखकर हम अपने ऊपर दबाव नहीं लें.’
ऐसा रहा मैच का हाल
चेपॉक में अब तक के अपने न्यूनतम स्कोर पर सिमटने के बाद पहली बार CSK को अपने घरेलू मैदान पर लगातार तीसरी हार मिली. बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद सीएसके के लिए कुछ भी सही नहीं रहा और केकेआर की शानदार गेंदबाजी के सामने 9 विकेट पर 103 रन ही बना सकी. केकेआर ने नारायण की 18 गेंद में दो चौके और पांच छक्के जड़ित 44 रन की पारी से यह लक्ष्य 10.1 ओवर में दो विकेट पर 107 रन बनाकर हासिल कर लिया.