MS Dhoni: सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 43वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस के साथ ही एमएस धोनी ने एक बड़ी उपलब्धि नाम कर ली. वह टी20 क्रिकेट में यह बड़ा मुकाम हासिल करने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर बन गए. एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम दो बदलाव के साथ उतरी. रचिन रविंद्र और विजय शंकर नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह डेवाल्ड ब्रेविस और दीपक हुड्डा को मौका मिला है.
टॉस के वक्त क्या बोले धोनी-कमिंस?
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतने के बाद कहा कि पिच ड्राई नजर आ रही है इसलिए वह पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं. CSK के कप्तान एम एस धोनी ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी ही करते क्योंकि ओस एक बड़ा फ़ैक्टर है. धोनी ने कहा, ‘उनकी टीम को परिणाम की चिंता करने के बजाय क्रिकेट का लुत्फ उठाने की कोशिश करनी चाहिए. टीम हर मैच को एक मैच के तौर पर देख रही है.’ धोनी ने आगे कहा, ‘ग्राउंड्समैन पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन वह विकेट को लेकर आश्वस्त नहीं हैं.’ टीम में बदलावों को लेकर धोनी ने कहा, ‘रचिन रविंद्र और विजय शंकर नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह डेवाल्ड ब्रेविस और दीपक हुड्डा खेलेंगे.’
धोनी ने नाम किया ये कीर्तिमान
यह धोनी का टी20 क्रिकेट में 400वां मुकाबला है. इसके साथ ही वह 400 टी20 मैच क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. धोनी इस मुकाम तक पहुंचने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर भी बन गए हैं. पांच बार आईपीएल जीतने वाले कप्तान धोनी ने रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक और विराट कोहली के क्लब से जुड़ गए हैं.
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 25, 2025
सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर
रोहित शर्मा – 456दिनेश कार्तिक – 412विराट कोहली – 408एमएस धोनी – 400*
पोलार्ड लिस्ट में सबसे ऊपर
सभी क्रिकेटरों में कीरोन पोलार्ड अपने 19 साल के करियर में 695 मैच खेलकर इस लिस्ट में सबसे आगे हैं. वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो 582 मैचों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि शोएब मलिक 557 मैचों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. सक्रिय क्रिकेटरों में आंद्रे रसेल 546 मैचों के साथ सबसे आगे हैं और ओवरऑल लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. रोहित टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा 456 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स : शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस, रवींद्र जडेजा, सैम करन, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना.
सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, कामिंदू मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी.