ms dhoni broke adam gilchrist record of oldest ipl captain become first uncapped captain of league history |CSK vs KKR: कप्तान बनकर लौटे धोनी ने कर दिया करिश्मा, चेपॉक में कदम रखते ही बनाया अनोखा रिकॉर्ड

admin

ms dhoni broke adam gilchrist record of oldest ipl captain become first uncapped captain of league history |CSK vs KKR: कप्तान बनकर लौटे धोनी ने कर दिया करिश्मा, चेपॉक में कदम रखते ही बनाया अनोखा रिकॉर्ड



MS Dhoni: कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 25वां मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. मैच में अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. केकेआर ने प्लेइंग-11 में स्पेंसर जॉनसन की जगह मोईन अली को शामिल किया है. वहीं, CSK की प्लेइंग-11 में ऋतुराज गायकवाड़ और मुकेश चौधरी की जगह राहुल त्रिपाठी और अंशुल कंबोज आए. येलो आर्मी के नियमित कप्तान गायकवाड़ चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए, जिससे महेंद्र सिंह धोनी को बचे हुए सीजन में टीम की कमान संभालने की जिम्मेदारी मिली. बतौर कप्तान यह धोनी का सीजन में पहला ही मुकाबला रहा और इसके साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया.
गिलक्रिस्ट का टूट गया रिकॉर्ड
धोनी इस मैच के साथ ही आईपीएल में कप्तानी करने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बन गए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड एडम गिलक्रिस्ट के नाम था. धोनी 43 साल और 278 दिन की उम्र में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करने उतरे. इससे पहले धोनी ने आईपीएल 2023 में CSK की कमान संभाली थी. उनकी अगुवाई में चेन्नई ने उस सीजन में खिताब जीता और 5वीं बार आईपीएल ट्रॉफी उठाई.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2025
नाम किया ये अनोखा रिकॉर्ड
धोनी आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, को बताकर अनकैप्ड प्लेयर टीम की कमान संभाल रहे हैं. 18 सालों के इतिहास में इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ. बता दें कि बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले अनकैप्ड प्लेयर नियम को लागू किया, जिसके तहत अगर कोई खिलाड़ी पिछले पांच साल से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है तो उसे अनकैप्ड प्लेयर की कैटेगरी में रखा जाएगा. धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2019 में खेला था. ऐसे में वह अनकैप्ड प्लेयर के रूप में खेल रहे हैं. धोनी को सीएसके ने इस सीजन के लिए रिटेन किया था.
टॉस के समय क्या बोले माही? 
एमएस धोनी ने टॉस के समय कहा कि वह पहले बैटिंग ही करना चाहते थे. धोनी ने कहा, ‘कुछ मैचों में बल्लेबाजी में उम्मीदों के अनुसार प्रदर्शन नहीं हो पाया और पिच आगे चलकर धीमी रह सकती है इसलिए वह पहले बल्लेबाजी करना चाहते हैं. धोनी ने कहा कि छोटी-छोची चीजों पर ध्यान देना जरूरी है, कैच पकड़ना, छोटी छोटी साझेदारियां बनाना जरूरी है.’ धोनी ने आगे कहा, ‘कुछ मैच उनकी टीम बड़े अंतर से हारी लेकिन कुछ मैच ऐसे भी थे जब उनकी टीम कुछ हिट्स से ही पीछे थी. टीम अपने मजबूत पक्ष पर ध्यान देना चाहेगी.’ टीम में बदलावों को लेकर धोनी ने कहा, ‘ऋतुराज गायकवाड़ की जगह राहुल त्रिपाठी और मुकेश चौधरी की जगह अंशुल कंबोज आज का मुकाबला खेलेंगे.’



Source link