ms dhoni angry on sreesanth in ind vs sa 2010 series says send back him to india ashwin told unheard story | इनको कल ही भारत वापस भेजो.. जब बीच सीरीज श्रीसंत से नाराज हुए एमएस धोनी, ऐसा क्या हुआ था?

admin

ms dhoni angry on sreesanth in ind vs sa 2010 series says send back him to india ashwin told unheard story | इनको कल ही भारत वापस भेजो.. जब बीच सीरीज श्रीसंत से नाराज हुए एमएस धोनी, ऐसा क्या हुआ था?



भारतीय टीम को तीन ICC ट्रॉफी जिताने वाले पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ‘कैप्टन कूल’ कहा जाता है. उन्होंने खेल के साथ-साथ अपने क्रिकेट के मैदान पर अपने कूल बिहेवियर से फैंस के दिल में जगह बनाई है. कैप्टन कूल से जुड़ा एक किस्सा है जब वह बीच मैच में पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत की एक हरकत से नाराज हो गए थे. उन्होंने बीच सीरीज उनके भारत वापसी की बात तक कह दी थी. इस किस्से का खुलासा भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुक ‘I Have The Streets- A Kutty Cricket Story’ में किया है. आइए जानते हैं ऐसा क्या हुआ था कि माही इतना नाराज हो गए थे.
2010 साउथ अफ्रीका दौरे पर थी टीम इंडिया
2010-11 में एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के दौरे पर थी, जहां तीन टेस्ट, एक टी20 और 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई. वनडे सीरीज का चौथा मैच पोर्ट एलिजाबेथ (जिसे अब गक्वेबरहा के नाम से जाना जाता है) में खेला गया, जिसमें भारत को 48 रन से हार मिली. इसी मैच के दौरान एमएस श्रीसंत नाराज हो गए थे. नाराजगी इतनी थी कि उन्होंने मैनेजर से श्रीसंत की अगले दिन की घर वापसी की टिकट कराने तक की बात कह दी.
नहीं मानी माही की बात
दरअसल, श्रीसंत रिजर्व प्लेयर्स में शामिल थे और मैच के दौरान वह टीम के डगआउट में नहीं, बल्कि ड्रेसिंग रूम में थे. यह बात धोनी को पसंद नहीं आई. अश्विन ने बताया, ‘मैं मैदान पर ड्रिंक्स लेकर गया और माही ने पिया. दो ओवर बाद, मैं और पानी लेकर गया और उन्होंने पिया. फिर से, मैंने एमएस के लिए किसी और से ज्यादा पानी लेकर गया. जब मैं ड्रिंक ब्रेक के लिए गया, तो एमएस ने पूछा, ‘श्री (श्रीसंत) कहां हैं? यह सवाल पूछने का सबसे न्यूट्रल तरीका है. यह एमएस का तरीका भी है. आप समझ ही नहीं पाते कि वह क्यों पूछ रहे हैं. मुझे नहीं पता कि क्या बताऊं, क्योंकि मुझे नहीं पता कि इसका क्या नतीजा निकल सकता है.’
‘तुम ड्रिंक्स नहीं ले जा सकते…’
अश्विन ने आगे बताया, ‘मैंने उन्हें (धोनी) बताया कि श्री ऊपर ड्रेसिंग रूम में है. उन्होंने मुझे श्री से कहने को कहा कि उसे नीचे आकर अन्य रिजर्व खिलाड़ियों के साथ बैठना है. ड्रिंक्स ब्रेक से वापस आते समय, मैं सोच रहा था कि मैच में विकेटकीपिंग करते समय एमएस ने कैसे देखा कि श्री नीचे नहीं बैठे हैं. मैं वापस गया और मुरली विजय से कहा, जो अपने कूलिंग ग्लासेज में थे, अरे, मोंक, एमएस ने श्री को नीचे आने को कहा है. मोंक ने मुझसे कहा, ‘अरे, तुम जाकर उसे बताओ. मुझसे ऐसा करने की उम्मीद मत करो.’ मैं चेंजिंग रूम में गया और श्रीसंत से कहा, ‘श्री, एमएस चाहते हैं कि तुम नीचे आओ.’ श्रीसंत ने जवाब देते हुए कहा, ‘क्यों? तुम ड्रिंक्स नहीं ले जा सकते?’
‘वह कहां है और और क्या कर रहा है…’ 
अश्विन ने आगे बताते हुए कहा, ‘मैंने श्री से कहा कि धोनी चाहते हैं कि आप नीचे आएं. मैच के लिए रिजर्व खिलाड़ियों को साथ होना चाहिए. श्री ने कहा, ‘ठीक है, आप जाइए. मैं आऊंगा.’ मैं अपने ड्रिंक ड्यूटी पर वापस लौट आया. अगली बार मुझे हेलमेट लेकर मैदान में जाना पड़ा. इस बार मुझे लगा कि एमएस गुस्से में है, और मैंने उन्हें कभी अपना आपा खोते नहीं देखा. एमएस ने सख्ती से पूछा ‘श्री कहां है? वह क्या कर रहा है?’ मैंने उनसे कहा कि वह मसाज करवा रहे हैं. एमएस ने कुछ नहीं कहा. अगले ओवर में उन्होंने मुझे हेलमेट लौटाने के लिए बुलाया. अब वह शांत थे.’



Source link