विकाश कुमार/चित्रकूट: प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र आम जनता के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं हो रही है. प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र पर मिलने वाली जेनेरिक दवाइयां बहुत ही कम कीमत में मिल जाती है. जिससे दवाई लेने वाले ग्राहकों को काफी फायदा हो रहा है. चित्रकूट जनपद में भी ऐसा ही एक मेडिकल स्टोर है जहां आपको अन्य मेडिकल स्टोरो से सस्ती व कम रेट में दवाइयां मिल जाएगी.
चित्रकूट जिले के मानिकपुर तहसील के आर्य नगर में खुले भारतीय प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र मेडिकल स्टोर में आपको अन्य मेडिकल स्टोर से 70 से 80 प्रतिशत कम दाम में दवाइयां उपलब्ध मिलेंगी. यह मेडिकल स्टोर केंद्र सरकार की ओर से खुलवाया गया है. जहां केंद्र सरकार की ओर से ही यहां दवाइयां उपल्ब करवाई जाती है. ताकि क्षेत्र के लोगों को अच्छी व सस्ती दवाई मिल सके.
हो रहा फायदादवा लेने आए एक मरीज ने कहा कि यहां पर हम डॉक्टर को दिखाने आए थे और इस प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की दवाई काफी अच्छी और काफी सस्ती हैं. ये बहुत ही अच्छी पहल है, हम सबको कम पैसों में बेहतर दवाई मिलेंगे और हमारा स्वास्थ्य पूरी तरीके से सही रहेगा.
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र गरीबों के लिए वरदानप्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के संचालक रियाजुल ने बताया कि यह प्रधानमंत्री जी की अति महत्वाकांक्षी योजना है. अभी तक मरीज को महंगी दवाई खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ता था और जन औषधि केंद्र की सुविधा जनपद में नहीं थी लेकिन अब इसका केंद्र जगह-जगह खुल गया है. मरीज जहां सुलभता से अपनी दवाएं यहां पर खरीद सकते हैं. बजारों की अपेक्षा यहां पर 70 से 80 पर्सेंट छूट पर मरीज को दवा उपलब्ध हो रही है. क्षेत्र के गरीब, आदिवासी लोगों को भी कम रेट में दवाइयां उपलब्ध हो जा रही हैं. जिसके कारण अब आम आदमी इलाज कराने में आर्थिक दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ रहा है.
.Tags: Chitrakoot News, Local18FIRST PUBLISHED : December 15, 2023, 18:55 IST
Source link