Mpox: new deadly variant of monkeypox found in England know symptoms transmission and treatment | Mpox: इंग्लैंड में मिला मंकीपॉक्स का नया घातक वेरिएंट, कैसे फैल रहा है यह जानलेवा वायरस? जानें लक्षण और बचाव के तरीके

admin

Mpox: new deadly variant of monkeypox found in England know symptoms transmission and treatment | Mpox: इंग्लैंड में मिला मंकीपॉक्स का नया घातक वेरिएंट, कैसे फैल रहा है यह जानलेवा वायरस? जानें लक्षण और बचाव के तरीके



इंग्लैंड में मंकीपॉक्स (Mpox) का एक नया और गंभीर वेरिएंट सामने आया है, जिससे हेल्थ एक्सपर्ट और सरकार के बीच चिंता बढ़ गई है. यह नया वेरिएंट तेजी से फैलने वाला और ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है. आइए जानते हैं इस वायरस के लक्षण, इसके फैलने के तरीके, और इससे बचाव के उपाय.
मंकीपॉक्स वायरस मुख्य रूप से संक्रमित व्यक्ति के सीधे संपर्क, शारीरिक तरल पदार्थ और दूषित सतहों के संपर्क में आने से फैलता है. यह वायरस अब नए वेरिएंट के रूप में और भी ज्यादा तेजी से फैलने की क्षमता रखता है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह वेरिएंट पहले से अधिक गंभीर लक्षण पैदा कर सकता है और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों पर इसका खतरा अधिक हो सकता है.
Mpox के लक्षणइस नए वेरिएंट से संक्रमित मरीजों में निम्नलिखित लक्षण देखे जा रहे हैं:* तेज बुखार और ठंड लगना.* त्वचा पर दाने और फफोले, खासकर हाथों और चेहरे पर.* मांसपेशियों में दर्द और थकान.* गले में खराश और लिम्फ नोड्स का सूजन.* कुछ मामलों में सांस लेने में तकलीफ.
क्यों है यह वेरिएंट ज्यादा घातक?एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह नया वेरिएंट न केवल तेजी से फैलता है, बल्कि यह शरीर के अंदर तेजी से नुकसान पहुंचा सकता है. कमजोर इम्यूनिटी वाले, बच्चे, बुजुर्ग और पहले से किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोग इसके प्रति ज्यादा सेंसिटिव हो सकते हैं.
बचाव के तरीके* इस खतरनाक वायरस से बचने के लिए कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाए जा सकते हैं:* संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाएं और शारीरिक संपर्क से बचें.* हाथों को साबुन और पानी से नियमित रूप से धोएं या सैनिटाइजर का उपयोग करें.* भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनें.* अगर किसी को संक्रमण के लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और आइसोलेट करें.* सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन्स का पालन करें.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link