MP CM Shivraj singh chouhan enters in UP assembly election, says Congress presented wrong history- UP के चुनाव में सीएम शिवराज सिंह चौहान की एंट्री, कहा- थानों में गुंडे खुद जाकर मांग रहे जान की भीख – News18 हिंदी

admin

MP CM Shivraj singh chouhan enters in UP assembly election, says Congress presented wrong history- UP के चुनाव में सीएम शिवराज सिंह चौहान की एंट्री, कहा- थानों में गुंडे खुद जाकर मांग रहे जान की भीख – News18 हिंदी



भोपाल. उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के नेताओं को भी बड़ी जिम्मेदारियां मिल गई हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उत्तर प्रदेश के चुनावी समर में एंट्री हो गई है. चौहान रविवार को उत्तर प्रदेश के बलिया दौरे पर हैं. यहां उन्होंने जन विश्वास यात्रा का शुभारंभ  किया. उन्होंने यहां जनसभा को भी संबोधित किया, जिसमें पूर्वांचल के 13 लोकसभा और 62 विधानसभा क्षेत्र के लोग शामिल हुए. यात्रा 6 अलग-अलग स्थानों से शुरू हुई.
इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से कहा- ‘हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की आजादी के लिए क्रांति करने वाले सभी देशभक्तों को याद किया, उन्हें सम्मान दिया. यहां शिवराज कांग्रेस पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा- कांग्रेस ने देश की आजादी के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वालों के इतिहास को छुपाया. उन्होंने मंगल पांडे, कुंवर सिंह, तात्या टोपे जैसे क्रांतिकारियों को सम्मान नहीं दिया. उन्होंने देशभक्तों को भुला दिया. गलत इतिहास पढ़ाया.’
सरकार के डर से गुंडे खुद पहुंच रहे थाने – शिवराज
उत्तर प्रदेश के लोगों ने वह दौर भी देखा है, जब गुंडे बदमाशों का राज चलता था, लेकिन अब योगी आदित्यनाथ की सरकार है, जहां गुंडे खुद थानों में पहुंचकर जान की भीख मांग रहे हैं. उत्तर प्रदेश में जहां देखिए अखिलेश यादव, डिंपल यादव और उनके परिवार के ही लोग राज कर रहे थे. यह बीजेपी की सरकार है, जहां गरीब परिवार की बहन को भी सत्ता में भागीदारी मिल रही है, तो मजदूर के बेटे को भी अवसर मिल रहा है.
पीएम, योगी के नाम की नई परिभाषा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम की नई परिभाषा भी दी. उन्होंने कहा- M – मजबूत नेतृत्व, O – ओजपूर्ण व्यक्तित्व, D – दृढ़ निश्चयी, I – ईश्वर का वरदान. और योगी का मतलब है Y – योग्य, O – ओजस्वी, G – गतिशील, I – ईमानदार.
2022 में फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी -स्वतंत्र देव सिंह  
यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि 2017 के चुनावों से भाजपा ने पूर्ववर्ती सरकार की खामियों को उजागर करने के लिए यात्रा निकाली थी. इस बार अपनी सरकार की उपलब्धियां बताने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं. उन्होंने बताया कि ये सभी यात्राएं 403 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेंगी. स्वतंत्र देव ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले हमने यात्राएं निकालीं और नारा दिया ‘ न गुंडाराज, न भ्रष्टाचार-अबकी बार BJP सरकार’ और जनता का आशीर्वाद मिला तो सरकार बनी. सपा के गुंडाराज और भ्रष्टाचार को जनता ने नकार दिया.उन्होंने दावा किया कि आज न गुंडाराज है और न कहीं भ्रष्टाचार है, आज सभी गुंडे डरे हुए हैं और अब संगठन व सरकार अपनी उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी को इस बार भी जनता का आशीर्वाद मिलेगा और 2022 में फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

UP के चुनाव में सीएम शिवराज सिंह चौहान की एंट्री, कहा- थानों में गुंडे खुद जाकर मांग रहे जान की भीख

सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, कहा- मुख्यमंत्री रोज शाम को सुनते हैं फोन की रिकॉर्डिंग

Opinion: 2000 करोड़ रुपए की भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में क्यों हो गई जाति की इंट्री !

UP Election: BJP की ‘जनविश्वास यात्रा’ आज से, अंबेडकरनगर में नड्डा, मथुरा में योगी करेंगे आगाज

सपा नेता राजीव राय बोले- 16 घंटे तक परिवार को बनाया बंधक, IT रेड में मिला 17 हजार कैश

government jobs 2021: UP, MP में 8वीं,10वीं पास के लिए निकली हैं बंपर नौकरियां, आवेदन का अंतिम मौका कल  

UP Weather Updates: उत्तर प्रदेश में शीतलहर से बढ़ी गलन, मुजफ्फरनगर में पारा पहुंचा 3 डिग्री

हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा, यूपी सरकार बताए कितने स्कूलों में नहीं है एक भी छात्र

NHM UP Recruitment 2021-22 : यूपी में लैब टेक्नीशियन सहित कई पदों पर 2900 से अधिक नौकरियां

UPSSSC Recruitment : यूपी में होगी 30000 पदों पर भर्ती, परीक्षा में धांधली रोकने को आयोग कर रहा ये इंतजाम

Weather Updates : पश्चिमी यूपी में शीतलहर, भरी दुपहरी कांपते रहे कई शहर, 20 दिसंबर से राहत की उम्मीद

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Bhopal news, Mp news, Shivraj singh chouhan, UP Election 2022, Yogi adityanath



Source link