Most Lucky Birth Date: इन 3 तारीख पर जन्मे लोग होते हैं भाग्यशाली…शनिदेव बरसाते हैं कृपा, हर काम मिलती है सफलता!

admin

Most Lucky Birth Date: इन 3 तारीख पर जन्मे लोग होते हैं भाग्यशाली...शनिदेव बरसाते हैं कृपा, हर काम मिलती है सफलता!

Most Lucky Birth Date: सनातन धर्म में वैदिक ज्योतिष शास्त्र और अंक ज्योतिष का महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है. यानी की अंक ज्योतिष और ज्योतिष का मानव जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका भी रहती है. वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के माध्यम से राशि अनुसार भविष्य की गणना की जाती है. लेकिन अंक ज्योतिष से व्यक्ति के बारे में जन्मतिथि के अनुसार भविष्य के बारे में पता लगाया जाता है.

ज्योतिष की गणना के माध्यम से व्यक्ति का स्वभाव भी पता चलता है. व्यक्ति का कैसा स्वभाव है और कैसे गुण हैं, ये भी पता चलता है. अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम ने इस बारे में लोकल 18 को बताया.

इन 3 तारीख पर जन्मे लोग हैं भाग्यशालीअंक ज्योतिष के अनुसार तीन जन्मतिथि अंक शास्त्र में बेहद महत्वपूर्ण मानी गई है. इसमें 8 तारीख 17 तारीख और 26 तारीख को जन्मे लोग अच्छे भाग्य वाले माने जाते हैं. किस्मत भी इनकी बदली नजर आती है. इनमें आत्मविश्वास की कभी भी कमी नहीं रहती. निवेश करने में विश्वास भी रखते हैं और भविष्य के बारे में बहुत ज्यादा सोचते भी हैं. खासकर शनिदेव की इन पर विशेष कृपा भी रहती है.

इसे भी पढ़ें – नाराज पितरों को करना है शांत, तो इस मंदिर में करें पूजा, चार धाम के बराबर मिलता है फल!

शनिदेव रहते हैं प्रसन्न 8, 17 और 26 तारीख का मूलांक आठ होता है. इस डेट ऑफ बर्थ को जोड़कर निकलने वाला मूलांक भी आठ होता है, जिसके स्वामी शनि देव हैं. कर्म फल के दाता न्यायाधीश शनिदेव 8 मूलांक वाले पर ज्यादा प्रसन्न होते हैं. इनको हर काम में सफलता मिलती है. आर्थिक स्थिति भी मजबूत रहती है. समाज में मान सम्मान मिलता है.
Tags: Dharma Aastha, Local18FIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 15:40 ISTDisclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Source link