पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. हालात कैसे भी हो परिवार की जिम्मेदारी मां के कंधों पर होती है. चाहे वह भी घर चलाने में आर्थिक रूप से बराबर की हिस्सेदारी क्यों ना उठा रही हो. इसके साथ ही बच्चों का पालन पोषण में भी वह पीछे नहीं रहती.तो वहीं इसी को लेकर उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में दोहरी जिम्मेदारी उठाते हुए महिला सिपाही का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में महिला अपने बच्ची के साथ सड़क पर ड्यूटी करती नजर आ रही है. जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. वायरल वीडियो की जानकारी जब उच्च अधिकारियों को हुई तो महिला को थाने में पोस्टिंग दी गई.मुरादाबाद के सिविल लाइन स्थित सबसे व्यस्तम चौराहे पीली कोठी पर एक महिला कांस्टेबल की ड्यूटी लगी थी. महिला अपनी बच्ची को गोद मे लेकर खड़ी थी और अपनी ड्यूटी जिम्मेदारी से कर रही थी. जिसका वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अबइस महिला सिपाही की चौतरफा चर्चा बनी हुई है. ये सिर्फ एक मां की ममता ही है जो नन्ही बच्ची को अपनी छाती से लगाकर शहर के भीड़भाड़ वाले चौराहे पर गाड़ियों के हॉर्न और प्रदूषण के बीच अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रही है. जनाकारी करने पर पता चला कि उक्त महिला सिपाही का नाम मधु चौधरी है.जानकारी मिलने पर ऑफिस में किया गया शिफ्टजब इस संबंध में एसपी ट्रैफिक से बात की गई तो उन्होंने न्यूज 18 लोकल को बताया कि ये थाना सिविल लाइन की कॉन्स्टेबल है. ये वहां पिकेट ड्यूटी में थी. अब इसे वहां से हटाते हुए उसके बच्चे के स्वास्थ्य को देखते हुए. ऑफिस में शिफ्ट कर दिया गया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : November 27, 2022, 10:54 IST
Source link