पीयूष शर्मा/मुरादाबादः अक्सर देखा जाता है की महंगाई के दौर में महिलाओं को जीवन यापन करने में तरह-तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही महिलाएं अपनी जीविका चलाने के लिए कहीं नोकरी करती है. तो कहीं तरह-तरह के कार्य कर अपनी आजीविका चलाती है. लेकिन मुरादाबाद की रंजीत कौर महिलाओं को रोजगार के साथ आत्मनिर्भर भी बना रही है. जिससे वह अपनी आजीविका चलाकर अपने साथ-साथ अपने परिवार का जीवन यापन कर रही है.रंजीत कौर वर्तमान में 20 महिलाओं को रोजगार दे रही है. उन्होंने अपना एक समूह बनाया है. जिसमे 20 महिलाएं शामिल है. इन सभी ने मिलकर वेज बिरयानी का ठेला खोला है. महिलाएं घर में वेज बिरयानी तैयार कर ठेले पर भिजवाती हैं. जहां से वेज बिरयानी की बिक्री कर पैसा कमाया जाता है. और उस पैसे से अपने घर का खर्चा करा जाता है.धीरे-धीरे समूह को बढ़ा रही रंजीत कौररंजीत कौर ने बताया कि हमारा स्वयं सहायता समूह है. इसके साथ ही मेरा मन था कि एक साथ 10 महिलाओं को रोजगार दें. तो इस तरह से मैंने सोचा कि महिलाएं जो खाना घर पर बनाती है. उसे ही क्यों ना बाहर से किया जाए. फिर मैंने महिलाओं का समूह बनाया और महिलाओं से घर पर खाना तैयार कराया. जिसमें वेज बिरयानी सहित आदि उत्पाद शामिल थे.अपने घर का खर्चा चला सकती हैं महिलाएंफिर उन्हें बेरोजगार लोगों द्वारा ठेला लगाकर बेचा गया. जिससे उन बेरोजगार लोगों को भी रोजगार मिला.महिलाओं को भी एक रोजगार मिला. जिससे वह अपने घर का खर्चा चला सकती हैं. इसके साथ ही 2 समूह में कुल 20 महिलाएं जुड़ी है. जिसमें सभी यह कार्य कर अपना जीवन यापन कर रही हैं. इसके साथ ही मैं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही हूं..FIRST PUBLISHED : May 28, 2023, 18:27 IST
Source link